Saturday 10 December 2016

इस कंपनी ने लांच किया 499 का स्मार्टफोन,इस साइड से कर सकते है आर्डर

इस कंपनी ने लांच किया 499 का स्मार्टफोन,इस साइड से कर सकते है आर्डर


एक तरफ रिलायंस जियो पूरे देश में धूम मचाए हुए है।वहीँ अब इस स्मार्टफोन को खरीद ले सकते है रिलायंस जियो का मजा।vobizen नाम की कंपनी ने मार्केट में मात्र 499 रूपए का स्मार्टफोन लांच किया है।जिसमे यह कंपनी 5इंच का डिस्प्ले के एंड्राइड का लैटेस्ट वर्जन 6.0 भी दे रही है।

इस स्मार्टफोन का नाम है,wise5 जो की दिखने में जितनी आकर्षक है वहीँ इसके फीचर भी दमदार है।इस फोन में 5इंच का डिस्प्ले है।जिसका रेजोल्यूशन 854×480पिक्सल है यानी की आप आराम से इस फोन में HD वीडियो का लुफ्त उठा सकते है।यह फोन 1.3गीगाहर्टज क्वार्ड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1जीबी रैम से है।

इस फोन में 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और 32 जीबी तक का आप माइक्रोएसडी का उपयोग कर सकते है।यह फोन एंड्रॉयड के लैटेस्ट वर्जन मार्शमैलो से अपडेट है।इस फोन का फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल और रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का हैं।

इस फोन को अभी आप ऑफर के तहत 499 रूपए में बुक कर सकते है।वैसे यह फोन अपने ऑफिसियल साइड पर प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है और जल्द ही अमेज़न पर भी उपलब्ध होने वाला है।

Thursday 8 December 2016

अभी अभी: whatsapp ने अपडेट किये 5 नए फीचर्स!!

अभी अभी: whatsapp ने अपडेट किये 5 नए फीचर्स!!


मल्टीमीडिया डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने बीते दिनों में ऐसे कई फीचर्स जोड़े हैं, जिन्होंने इंस्टेंट मैसेजिंग को काफी रोमांचक बना दिया है। इन सबके बीच व्हाट्सऐप ने वैश्विक स्तर पर अपना यूजर बेस भी बढ़ा लिया है और तकरीबन 1 अरब यूजर्स इससे जुड़ चुके हैं। यूजर्स की जरूरतों व प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप कई मजेदार फीचर्स लेकर आया है जिनका इस्तेमाल यूजर्स को सुखद अनुभूति देता है। आइए जानते हैं व्हाट्सऐप ने किन फीचर्स को इनदिनों जोड़ा है।

whatsapp ने अपडेट किये 5 नए फीचर्स

वीडियो कॉलिंग – व्हाट्सऐप ने लंबे इंतजार के बाद एंड्रॉइड और आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर वीडियो कॉलिंग का फीचर शुरू किया है। यानी यूजर्स अब वॉइस कॉलिंग के साथ वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपना व्हाट्सऐप अपडेट करना होगा। साथ ही, वीडियो कॉल उन्हीं यूजर्स को किया जा सकता है, जिन्होंने अपना व्हाट्शऐप इस फीचर के साथ अपडेट कर लिया है।
वीडियो स्ट्रीमिंग – व्‍हाट्सऐप यूजर्स अब डाउनलोड करने के दौरान ही वीडियो की स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। यह फीचर एनिमेटेड GIF को भी सपोर्ट करता है। गूगल प्ले स्‍टोर से आप अपने व्‍हाट्सऐप को अपडेट करके इस फीचर को यूज़ कर सकते हैं। इससे पहले, व्हाट्सऐप पर शेयर किए जाने वीडियो देखने से पहले डाउनलोड किए जाते थे। नया स्ट्रीम वीडियो फीचर उन यूजर्स के लिए काम का फीचर होगा जो व्हाट्सऐप में मैनुअली मीडिया डाउनलोड का इस्तेमाल करते हैं।

व्हाट्सऐप में शेयर किए गए किसी वीडियो पर अब डाउनलोड आइकन की जगह प्ले आइकन दिखता है। वहीं, वीडियो डायलॉग बॉक्स में नीचे की तरफ वीडियो का साइज दिया होता है। जैसे ही आप प्ले बटन को टैप करते हैं, यह वीडियो आपके डाटा की स्‍पीड के मुताबिक स्ट्रीम होना शुरू हो जाता है।

वीडियो को GIF में बदलने की सुविधा – व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए एनिमेटेड GIF इमेज फीचर को जारी किया है। यूजर्स के लेटेस्ट अपडेट में अब यूजर्स GIF इमेज को भेज और क्रिएट कर पाएंगे। इन-ऐप कैमरा के जरिये 6 सेकेंड से कम की वीडियो रिकॉर्ड करनी होगी। फिर आपको सबसे ऊपर राइट साइड में एक विकल्प दिखाई देगा जो वीडियो को जिफ में कनवर्ट करने का काम करेगा। इस विकल्प को सेलेक्ट कर जिफ बनाई जा सकती है। इसके बाद आप इसे अपने कॉन्टैक्ट्स को सेंड कर सकते हैं। यही नहीं, आप तस्वीरों को भी GIF इमेज के तौर पर भेज सकते हैं। इसके अलावा आप लाइव फोटो को भी GIF के तौर पर भेज सकेंगे।

एनिमेटेड GIF सपोर्ट – व्हाट्सऐफ यूजर्स अटैच बटन की मदद से GIF फाइल भेज सकते हैं। अटैच बटन को दबाने के बाद यूजर डिवाइस की गैलरी में पहुंच जाएगा। यहां से यूजर GIF इमेज को भेज सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अपने हिसाब से इस GIF इमेज को छोटी कर सकते हैं। यह फीचर वीडियो से GIF में बदलने वाले फीचर से जुदा है।

इमेज एडिटिंग – व्‍हाट्सऐप ने अपने ऐप में एक नया कैमरा फीचर जोड़ा है जिसके कारण यूजर्स अपनी फोटो या वीडियो पर कुछ भी लिख सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स इमोजी भी जोड़ सकते हैं। यूजर जब भी अपनी कोई नई फोटो खींचेंगे या फिर नया वीडियो बनाएंगे तो वो उसे कस्टमाइज कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर फोटो खींचने के बाद जब यूजर उसे शेयर करेंगे तो अपने आप फोटो या वीडियो को एडिट करने का टूल यूजर के सामने आ जाएगा। जिसके बाद वो इस टूल को यूज कर सकते हैं।

एक और धमाका! अब 2G और 3G स्मार्टफोन पर भी मिलेगी Reliance Jio की सर्विस !!

एक और धमाका! अब 2G और 3G स्मार्टफोन पर भी मिलेगी Reliance Jio की सर्विस !!!


रिलायंस जियो ने मंगलवार को कहा कि उसका 4 जी डिवाइस अब बाजार में उपलब्ध है जिसके जरिए कोई भी 2जी व 3जी स्मार्टफोनधारक उसकी सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकता है।
कंपनी के यहां जारी बयान के अनुसार जियोफाई 4जी पोर्टेबल वायस व डेटा डिवाइस है, जो कि हॉटस्पॉट के रूप में काम करता है और इसके जरिए फोन कॉल करने के साथ-साथ वीडियो कॉल व जियो के सभी एप का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। यानी अगर ग्राहक का फोन 4जी नहीं है तो भी वह रिलायंस जियो की सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेगा।

बयान के अनुसार इसके लिए जियोफाई में सिम लगाकार उसे एक्टिवेट करना होता है। इसके बाद 2जी या 3जी स्मार्टफोन पर जियो4जीवायस एप्लीकेशन डाउनलोड कर उसे जियो नेटवर्क से कनेक्ट करना होता है।
कंपनी ने पांच सितंबर को अपनी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत की थी और हाल ही में घोषणा की है कि उसके ग्राहकों की संख्या पांच करोड़ से अधिक हो गई है। कंपनी फिलहाल 31 मार्च 2017 तक अपनी सभी सेवाएं मुफ्त दे रही है। 

How to block banner ads from any app (No root Required )

How to block banner ads from any app (No root Required ) !!!

Here is the video on YouTube :-
0

अगर आपके मोबाइल के applications में भी फालतू के 😡😡
Ads (विज्ञापन) आते है तो आप भी सिंपल तरीके से उन
फालतू ads (विज्ञापन) को हटा सकते है ।।

इस लिंक पे क्लिक करके ये 🎬🎬वीडियो 🎬🎬देखिये और हटाइये फालतू के विज्ञापन जो आपके app के अंदर आते है ।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Remove google ads from any app watch the video link given below.......


Click here to watch this video !!!

Watch this thank you guyzz.....

How to get In-app purchase free (No root required )

How to get In-app purchase free (No root required ) !!!



Here is the video on you tube :-
How to get In-app purchase fo free (no root required)

In this video you learn how to get free items 
Like coin or keys in any game....

After watching this video you learnt that
How to hack any game or app and
Get free in app purchase 

Click on this :-

Click uper link and watch the video.....

Android nougat only available in some phones you need to know about these phones..


Only one some phones like HTC,SAMSUNG,MOTOROLA phones.
But as soon as possible we will provide you 
The name off supported phones name......

Monday 28 November 2016

रिलायंस Jio का 27000 के बिल पर बड़ा बयान, जानिए वेलकम ऑफर का सच ।

रिलायंस Jio का 27000 के बिल पर बड़ा बयान, जानिए वेलकम ऑफर का सच ।

Know the jio's welcome offer truth.
नई दिल्ली ( 27 नवंबर ): रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर की घोषणा करते समय मुकेश अंबानी ने कहा था कि पूरी तरह मुफ्त इंटरनेट की यह सौगात 31 दिसंबर तक जारी रहेगी। बहरहाल, बीते दो दिनों से सोशलमीडिया पर चल रहे एक बिल ने कइयों के होश उड़ा दिए हैं, लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि अब पूरा सच सामने आ गया है।

दरअसल, खबर आई थी कि रिलायंस जियो के एक ग्राहक को 27,718.5 रुपए का बिल भेज दिया गया है। बिल की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हुई और हड़कंप सा मच गया। हालांकि अब कंपनी ने इस बिल को फर्जी करार देते हुए साफ कर दिया है कि 31 दिसंबर तक कंपनी की सेवाएं पूरी तरह निःशुल्क रहेंगी।

यह 27,718.5 रुपए का बिल है, जो एक जियो यूजर को वेलकम ऑफर के दौरान मिला है। यूजर ने यह बिल फेसबुक पेज पर शेयर किया है। इसके पहले भी जियो यूजर्स ने वेलकम ऑफर के दौरान बिल आने की शिकायत की थी। लेकिन पहली बार बिल सामने आया है। यह बिल मोबाइल पर नहीं मिला है। इसकी हार्डकॉपी यूजर को मिली है।
बिल में 20 नवंबर के बाद पेमेंट करने पर 1100 रुपए की पेनल्टी की बात कही गई है, जो कि बहुत ज्यादा है। कोई भी टेलिकॉम कंपनी इतना हाई पेनल्टी नहीं रखती।
रिलायंस का जियो वेलकम ऑफर 31 दिसंबर तक सभी सिम कार्ड यूजर्स के लिए फ्री है। इस ऑफर के तहत यूजर को 4G डाटा, कॉल्स और मैसेज के लिए किसी तरह का पेमेंट नहीं करना होगा। ऐसे में यह बिल यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन कर सकता है।