Monday 28 November 2016

रिलायंस Jio का 27000 के बिल पर बड़ा बयान, जानिए वेलकम ऑफर का सच ।

रिलायंस Jio का 27000 के बिल पर बड़ा बयान, जानिए वेलकम ऑफर का सच ।

Know the jio's welcome offer truth.
नई दिल्ली ( 27 नवंबर ): रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर की घोषणा करते समय मुकेश अंबानी ने कहा था कि पूरी तरह मुफ्त इंटरनेट की यह सौगात 31 दिसंबर तक जारी रहेगी। बहरहाल, बीते दो दिनों से सोशलमीडिया पर चल रहे एक बिल ने कइयों के होश उड़ा दिए हैं, लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि अब पूरा सच सामने आ गया है।

दरअसल, खबर आई थी कि रिलायंस जियो के एक ग्राहक को 27,718.5 रुपए का बिल भेज दिया गया है। बिल की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हुई और हड़कंप सा मच गया। हालांकि अब कंपनी ने इस बिल को फर्जी करार देते हुए साफ कर दिया है कि 31 दिसंबर तक कंपनी की सेवाएं पूरी तरह निःशुल्क रहेंगी।

यह 27,718.5 रुपए का बिल है, जो एक जियो यूजर को वेलकम ऑफर के दौरान मिला है। यूजर ने यह बिल फेसबुक पेज पर शेयर किया है। इसके पहले भी जियो यूजर्स ने वेलकम ऑफर के दौरान बिल आने की शिकायत की थी। लेकिन पहली बार बिल सामने आया है। यह बिल मोबाइल पर नहीं मिला है। इसकी हार्डकॉपी यूजर को मिली है।
बिल में 20 नवंबर के बाद पेमेंट करने पर 1100 रुपए की पेनल्टी की बात कही गई है, जो कि बहुत ज्यादा है। कोई भी टेलिकॉम कंपनी इतना हाई पेनल्टी नहीं रखती।
रिलायंस का जियो वेलकम ऑफर 31 दिसंबर तक सभी सिम कार्ड यूजर्स के लिए फ्री है। इस ऑफर के तहत यूजर को 4G डाटा, कॉल्स और मैसेज के लिए किसी तरह का पेमेंट नहीं करना होगा। ऐसे में यह बिल यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन कर सकता है।

आ गया रिलायंस का 1000 रुपये वाला 4जी फोन, ऐसे करें बुक !

आ गया रिलायंस का 1000 रुपये वाला 4जी फोन, ऐसे करें बुक !

Jio's awaited 1000rs volte phone launch today.


नई दिल्ली (22 नवंबर): न्यूज 24 ने कुछ दिन पहले ही अपने दर्शकों बताया था कि रिलायंस जियो जल्द ही मात्र 1000 रुपये में 4जी फोन लाने वाला है। तो लीजिए आ गया है 

रिलायंस जियो लाइफ ब्रांड का 4जी लाइफ इजी फीचर फोन जोकि 1,000 रुपए का है।

रिलायंस जियो का लाइफ इजी फीचर फोन फिलहाल मार्केट में नहीं आया है, यह जल्द ही वेलकम ऑफर के बाद आएगा। इसे बुक करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- आप इस फोन को इसकी ऑफिशियल साईट को बुक कर सकते हैं।

- पेज पर जाने के बाद, आप लाइफ फोन बुकिंग फोन पेज पर जाएं और पेज पर उपलब्ध 'बाय' विकल्प पर क्लिक करें। इससे पहले आप फोन की कीमत के बारे में जानकरी लें।

- सभी जानकारियां उपलब्ध कराने के बाद आप फोन नंबर देकर पेमेंट की ओर बढें। आप फोन की राशी कार्ड और कैश ऑन डिलीवरी दोनों तरह से कर सकते हैं।

- आप फोन को बुक इसके लॉन्च होने के बाद ही कर सकते हैं। लाइफ इजी फोन को अन्य ई-कॉमर्स साइट्स पर भी खरीदे जा सकने की उम्मीद है।
संदर्भ पढ़ें

ऐसे बिना इंटरनेट के भी मोबाइल पर खोल सकेंगे कोई भी वेबसाइट ।

ऐसे बिना इंटरनेट के भी मोबाइल पर खोल सकेंगे कोई भी वेबसाइट !!


नई दिल्ली (28 नवंबर):दुनिया में तकनीकी क्रांति इस समय चरम पर है। रिलायंस ने जियो 4जी लॉन्च करने के बाद देश में इंटरनेट जगत में नई मिसाल कायम की है। लेकिन जिन लोगों के पास 4जी फोन नहीं है, वह इसका प्रयोग नहीं कर सकते। ऐसे में न्यूज 24 आपको बताएगा कि किस तरह से बिना इंटरनेट के भी आप अपने मोबाइल में कोई भी वेबसाइट खोल सकते हैं।

आप बिना इंटरनेट के भी ब्राउज कर सकते हैं। ये एक एंड्रायड एप द्वारा संभव है। इस एप के जरिए आप वेब पेज (जिसे आप पढऩा चाहते हैं) को डाउनलोड कर सकते हैं और उसे पूरे दिन पढ़े सकते हैं, चाहें आपके पास इंटरनेट कनेक्शन हो या न हो। इसके साथ ही आप इंटरनेट ब्राउजिंग भी कर सकते हैं। तो चलिए आपको इसका तरीका बता देते हैं।

ऐसे करें बिना इंटरनेट के ब्राउजिंग...

- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रायड स्मार्टफोन पर offline browser एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है।
- एप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें। आपके सामने एक स्क्रीन दिखाई देगी। इसमें आपको + आईकन पर क्लिक करना है।

- अगले पेज पर आपको वो लिंक डालना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक कर दें।

- इसके बाद आपको कुछ देर इंतजार करना होगा जब तक ब्राउजर उस लिंक को डाउनलोड न करें।

- डाउनलोड होने के बाद आप इन लिंक्स को बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी ओपन कर सकते हैं।

- बस इसके बाद आपने जो भी वेब पेज सेव किए हैं उन्हें ब्राउज कर पाएंगे और डाउनलोड किए गए लिंक भी ओपन कर पाएंगे।

रिलायंस जियो का कथित बिल हो रहा है वायरल, जानिए कंपनी ने क्या कहा

रिलायंस जियो का कथित बिल हो रहा है वायरल, जानिए कंपनी ने क्या कहा ??


रिलायंस जियो एक बार फिर से सुर्खियों में है और इस बार फ्री इंटरनेट की वजह से नहीं बल्कि एक 'फर्जी' बिल की वजह से जिसमें वेलकम ऑफर के दौरान यूज किए गए डेटा और कॉलिंग के लिए भेजे गए हैं. फेसबुक और ट्विटर पर रिलायंस जियो का कथित फर्जी बिल वायरल हो रहा है जिसमें कोलकाता के कस्टमर अयुनूद्दीन मोंडल के पास 27,718 रुपये का बिल भेजा गया है. इसमें इसे जमा करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर लिखा है. इसमें यह भी लिखा है कि अगर आखिरी तारीख पार हो गई है तो 1,100 रुपये एक्सट्रा लगेंगे.
इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्टस के मुताबिक इस पर दिया गया नंबर कोलकाता सर्कल का ही है लेकिन फिलहाल यह बंद है. हालाकिं 31 दिसंबर तक रिलायंस जियो की सभी सर्विसेज फ्री हैं, इसलिए यह बिल फेक है.
लेकिन इतना जरूर है कि इस बिल से जियो यूजर में पैनिक जरूर होगा.

रिलायंस जियो के एक प्रवक्ता ने कहा, 'यह बिल फर्जी है. फिलहाल हम सभी सर्विस वेलकम ऑफर के तहत दे रहे हैं और मौजूदा यूजर सहित आने वाले यूजर को फिर से यकीन दिलाना चाहते हैं कि 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड वॉयस और 4G डेटा फ्री हैं'

रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जियो के वेलकम ऑफर की अवधी बढ़ा कर मार्च तक की जा सकती है. क्योंकि रिसर्च और सर्वे से यह सामने आ रहा है कि कंपनी कस्टमर्स जुटाने में फेल हो रही है और मौजूदा टेलीकॉम कंपनियों से पिछड़ रही है.

हाल ही में रिलायंस जियो ने सिम घर घर पहुंचाने की स्कीम शुरू की है. इसके तहत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आप घर पर सिम मंगा सकते हैं, इसके लिए आपसे पैसे नहीं लिए जाएंगे. आधार कार्ड के जरिए E-KYC कर के आपको सिम दिया जाएगा. इन सब के बावजूद मोतीलाल ओसवाल की स्टडी के मुताबिक कंपनी के लिए दिसंबर के आखिर तक 100 मिलियन कस्टमर्स जुटाना दूर की कौड़ी दिख रही है.

Thursday 24 November 2016

इन 7 तरीकों से अपने स्मार्टफोन को बार-बार गरम होने से बचाएं !

                          Tips & Tricks

इन 7 तरीकों से अपने स्मार्टफोन को बार-बार गरम होने से बचाएं !


स्मार्टफोन को बार बार गर्म होना - गेम और ब्राउजिंग के दौरान एंडरॉयड स्मार्टफोन के गर्म होने की शिकायत तो आम बात है लेकिन अगर आपका स्मार्टफोन बार-बार और वो भी ज्यादा गर्म हो रहा है तो समझ जाएं कि आपके फोन के साथ कुछ तो गड़बड़ है.

हालांकि आप अपने फोन के बार-बार गर्म होने की समस्या को खुद भी हल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले गौर करें कि किस फीचर के उपयोग से आपका फोन गर्म हो रहा है. क्योंकि आपके फोन में जिस तरह की शिकायत होगी उसका समाधान भी उसी तरह से किया जा सकता है.

आइए हम आपको बताते हैं कुछ आसान से टिप्स जिससे आप अपने स्मार्टफोन को बार बार गर्म होने से बचाए.
स्मार्टफोन को बार बार गर्म होने से बचाए -

1 - चार्जर बदलकर देखें

अगर आपका फोन चार्जिंग के वक्त गर्म हो रहा है तो आप सबसे पहले इसे दूसरे चार्जर से चार्ज कर देखें.
अगर ऐसा करने से भी यह समस्या हल नहीं हो रही है तो फिर आपको बैटरी बदलनी पड़ सकती है क्योंकि कई बार पुरानी बैटरी की वजह से भी फोन गर्म होने लगता है.

2 - सॉफ्टवेयर अपडेट करें

अगर आपका स्मार्टफोन थोड़ा पुराना हो गया है और बार-बार गर्म हो रहा है तो एक बार सॉफ्टवेयर अपडेट जरूर कर लें. क्योंकि कई बार सॉफ्टवेयर की वजह से भी फोन गर्म होते हैं.

3 - बैकग्राउंड एप्लिकेशन को बंद करें

अगर आपका फोन गेम खेलने के दौरान बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है तो समझ लीजिए कि आपके फोन में एक साथ कई चीजें चल रही हैं. इसके लिए बैकग्राउंड में रन कर रहे एप्लिकेशन को बंद कर दें.

4 - कुछ एप्स को बंद ही रहने दें

अगर आपका फोन रखे-रखे ही गर्म हो रहा है तो उसका भी कारण ओवरलोड ही हो सकता है. एक केस स्टडी में यह बात सामने आई है कि सबसे ज्यादा बैटरी का उपयोग गूगल मैप और गूगल एप करते हैं. इसलिए यदि फोन गर्म हो रहा है तो गूगल के कुछ एप्किलेशन को बंद ही रखें.

5 - लो रेज वाली वीडियो चलाएं

अगर वीडियो प्ले के दौरान फोन ज्यादा गर्म हो रहा है तो आप लो रेज वीडियो स्ट्रीम कर एक बार चेक करें. क्योंकि हाईडेफिनेशन वीडियो को फोन में चलाने से फोन गर्म होता है.

6 - फोन को फैक्ट्री डाटा रीसेट करें

कॉलिंग के दौरान अगर फोन स्पीकर के पास गर्म हो रहा है तो एक बार फोन को फैक्ट्री डाटा रीसेट कर लें. फैक्ट्री डाटा रीसेट आपको फोन के सेटिंग में जाकर बैकअप एंड रीसेट में मिलेगा.

7 - अनचाहे फाइलों को डीलीट करें

फोन की इंटरनल मैमोरी भर जानें से भी कभी-कभी फोन के गर्म हो जाने की समस्या हो सकती है. ऐसे में अनचाहे फाइलों को इंटरनल मैमोरी से डीलीट कर दें.

इन तरीकों से आप अपने स्मार्टफोन को बार बार गर्म होने से बचाए. लेकिन इन तमाम तरीकों को आजमाने के बाद भी अगर फोन गर्म हो रहा है तो फिर फोन को खुद से खोलने की कोशिश करने के बजाय इसे सर्विस सेंटर ले जाएं.

Good news for airtel users, airtel give 2GB data for free.

खुशखबरी : नोटबंदी के बीच अब फ्री में मिलेगा मोबाइल इंटरनेट 2GB.


NEW DELHI: NOTE BAN से हुई परेशानी के बीच एक और खुशखबरी आई है। अब लोगों को मोबाइल इंटरनेट फ्री में मिलेगा।
भारती AirTel ने रिलायंस Jio को कड़ी टक्‍कर देने के लिए अपना नया प्रोमो ऑफर लॉन्‍च किया है। रिलायंस Jio के फ्री और अनलिमिटेड कॉल्स, फ्री इंटरनेट व अन्य प्लान पेश होने के बाद से ही AirTel तैयारियां कर रही थी। AirTel ने Jio से मुकाबला करने के लिए कई डाटा प्लान और फ्री टॉक टाइम के पैक भी लॉन्च किए हैं।

ऐसे पा सकते हैं AirTel का 2GB 4G डाटा

अपने प्रोमो ऑफर के तहत AirTel अपने 2G और 3G यूजर्स को 2GB तक 4G डाटा उपलब्‍ध करा रही है। AirTel के मौजूदा यूजर्स जो अभी 2G या 3G सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, सबसे पहले AirTel की ऑफिशियल साईट पर जाएं। यहां जाकर आप अपने सिम को 4G सिम में अपग्रेड करें।

ऐसे पा सकते हैं AirTel का 2GB 4G डाटा

अपने प्रोमो ऑफर के तहत AirTel अपने 2G और 3G यूजर्स को 2GB तक 4G डाटा उपलब्‍ध करा रही है। AirTel के मौजूदा यूजर्स जो अभी 2G या 3G सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, सबसे पहले AirTel की ऑफिशियल साईट पर जाएं। यहां जाकर आप अपने सिम को 4G सिम में अपग्रेड करें।

अपने सिम को 4G में अपग्रेड करने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जो आपको AirTel की वेबसाइट पर ही मिलेगा। इसमें आपको ईमेल आईडी, फोन नंबर, पता आदि भरना होगा। इसके बाद ‘सेंड मी 4G सिम’ के विकल्प करें। सिम अपग्रेड होने में कुछ दिन लग सकते हैं। सिम अपग्रेड होने के बाद यूज़र्स को अपने नए 4G सिम से 52122 पर मिस्ड कॉल देनी होगी।

2GB 4G डाटा पाने में लगेंगे 48 घंटे

52122 पर मिस्ड कॉल करने के बाद यूसर्स को 48 घंटों के बाद एक मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें उन्हें 2GB 4G डाटा डाटा उनके AirTel नंबर पर मिलने की जानकारी दी जाएगी।

इस ऑफर को प्राप्त करने से पहले जान लें कि यह सिर्फ प्रीपेड यूज़र्स के लिए है। यह ऑफर आपको तभी मिलेगा जब आप 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करेंगे।

वीडियो कॉलिंग के बाद व्हाट्सऐप का नया फीचर आपको कर देगा रोमांचित !!😲😲

वीडियो कॉलिंग के बाद व्हाट्सऐप का नया फीचर आपको कर देगा रोमांचित


नई दिल्‍ली।इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने हाल ही में वीडियो कॉलिंग फीचर की शुरुआत की है और अब जल्द ही आपके पास एक नया अपडेट पहुंचने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप का नया फीचर वीडियो स्ट्रीमिंग जुुड़ने वाला है। इसके तहत व्हाट्सऐप पर शेयर किए गए वीडियोज डाउनलोड होने से पहले ही दूसरा यूजर देख सकेगा।


व्हाट्सऐप का नया फीचर वीडियो स्ट्रीमिंग कसा बीटा वर्जन होगा लॉन्‍च |

फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में है जो सिर्फ एंड्रॉयड के लिए ही है। इससे पहले तक किसी भी वीडियो को रिसीवर तब ही देख सकता था जबतक वो पूरी तरह डाउनलोड न हो जाए। लेकिन अब डाउनलोड बटन की जगह एक प्ले बटन मिलेगा।

यू ट्यूब में भी करेगा नोटिस

ऐसा ही फीचर्स आपने यूट्यूब में भी नोटिस किया होगा। क्योंकि यहां भी उतने वीडियो देख सकते हैं जो आपने पहले से प्ले किया है। यानी जबतक वीडियो डाउनलोड होगा आप थोड़े से डाउनलोडेड वीडियो देख सकेंगे। फिलहाल तो इस फीचर की टेस्टिंग बतौर बीटा वर्जन की जा रही है। लेकिन आने वाले दिनों में इसे सभी के लिए शुरू किया जा सकता है।

28 दिसंबर को रिलायंस जियो कर सकती है ये बड़ा ऐलान |

28 दिसंबर को रिलायंस जियो कर सकती है ये बड़ा ऐलान



नई दिल्ली ( 24 नवंबर ): रिलायंस जियो ने 4जी मोबाइल सर्विसिस में नए फ्री ऑफर्स देकर टेलिकॉम सेक्टर में तहलका मचा दिया था लेकिन अब बाजार में कुछ और नई अफवाहें भी आने लगी हैं। रिलायस जियो अपनी 4जी एलटीई की फ्री सर्विस को मार्च 2017 तक के लिए बढ़ा सकता है और इसकी आधिकारिक घोषणा 28 दिसंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन के मौके पर की जा सकती है।


यह दावा एक वेबसाइट ने की है। उसने अपनी एक रिपोर्ट में पेश की है। रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मार्च 2017 तक के लिए अपनी फ्री सर्विसिस को बढ़ा सकता है। इसके अलावा यह सर्विस नए ग्राहकों को आकर्षित करने के साथ-साथ पुराने ग्राहकों को भी मिलेंगी।
मुकेश अंबानी ने जियो 4जी फ्री सर्विसिस की घोषणा दिसंबर 2016 तक के लिए की थी लेकिन रिपोर्ट का दावा है कि यह बढ़ भी सकती हैं। वहीं आधिकारिक तौर पर इस मामले पर कुछ अभी तक कुछ नहीं कहा गया है लेकिन कुछ ऐक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक इस बात की पूरी संभावना बनी हुई है कि फ्री सर्विसिस मार्च 2017 तक के लिए बढ़ा दी जाएं ताकी कंपनी को ज्यादा लाभ मिल सके।

Tuesday 22 November 2016

Facebook के इन 5 खास फीचर्स को शायद नहीं जानते होंगे आप...

Facebook के इन 5 खास फीचर्स को शायद नहीं जानते होंगे आप...



Facebook unknown features

Thehook desk : फेसबुक में कई ऐसे फीचर्स हैं जिससे आप न सिर्फ अपने फेसबुक को स्टाइलिश बना सकते हैं बल्कि अनचाहे Ads को बंद कर सकते हैं।


अनरीड मैसेज
अब तक आपने ईमेल सर्विस में अनरीड मेल का विकल्प देखा होगा लेकिन क्या आपको मालूम है कि फेसबुक में भी अनरीड मैसेज का विकल्प है।

फेसबुक डाउनलोड
फेसबुक में डाउनलोड का विकल्प होता है जहां से आप अपने आकउंट से सम्बंधित किसी भी एक्टिविटी को डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें फोटो, वीडियो, एप, गेम और स्टेटस तक डाउनलोड होता है। डाउनलोड का आॅप्शन आपको सेटिंग में मिलेगा। आप जब इसे क्लिक करेंगे तो स्वीकृति के लिए एक मैसेज आपके ईमेल पर भेजा जाएगा। इसके कुछ समय बाद आपको फेसबुक के साथ इंटीग्रेट ईमेल पर ही डाउनलोड का लिंक भेजा जाएगा।



डबल वेरिफिकेशन
आप अपने फेसबुक अकाउंट को ज्यादा सुरक्षित करना चाहते हैं तो डबल वेरिफिकेशन का सहारा ले सकते हैं। इस फीचर को इनेबल करते ही लाॅगिन के साथ आपके ईमेल या मोबाइल पर एक कोड आएगा उसे एंटर करने पर ही आपका फेसबुक लॉगिन होगा। फेसबुक में यह फीचर ‘लाॅगिन अलर्ट्स’ के नाम से दिया गया है जो सेटिंग में सिक्यूरिटी के अंदर मिलेगा।

ऐड ब्लॉक
यदि आप नहीं चाहते कि आपके फेसबुक में विज्ञापन आए तो इसका भी उपाए है। हालांकि इसे फेसबुक से बंद नहीं किया जा सकता| इसके लिए आपको अलग से एक एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा। ऐडब्लाॅकर और एफबी प्यूरिटी ऐसे ही एक्सटेंशन हैं जिनका उपयोग आप क्रोम ब्राउजर के साथ कर सकते हैं। ये एक्सटेंशन फेसबुक एड को ब्लॉक करने में सक्षम हैं।

मैसेज स्टाइल
फेसबुक मैसेजिंग में एक ही फॉन्ट का उपयोग होता है। परंतु यदि आप कुछ अलग करना चाहते हैं तो सिंबल्स एंड इमोशंस का उपयोग कर सकते हैं। यह फीचर भी फेसबुक में इनेबल नहीं है इसका भी उपयोग आप अलग से कर सकते हैं।

Monday 21 November 2016

Whatsapp पर गलती से भेजे गए मैसेज को भी कर सकते हैं Unsend, ये है तरीका 🚫🚫☠⚠

Whatsapp पर गलती से भेजे गए मैसेज को भी कर सकते हैं Unsend, ये है तरीका ⚠⚠🚫🚫
Whatsapp trick


नई दिल्ली। Whatsapp का इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी कभी न कभी किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ा होगा। इन्हीं परेशानियों में शामिल है कि मैसेज किसी और को भेजना होता है और भेज किसी और को देते हैं। ऐसी स्थिति तब ही आती है जब हम एक साथ कई लोगों से बात कर रहे होते हैं। ऐसे में मैसेज गलत व्यक्ति के पास सेंड हो जात है। मैसेज गलत व्यक्ति के पास सेंड होने के बाद कुछ नहीं कर सकते हैं। ऐसे में यदि कोई पर्सनल मैसेज किसी और के पास चला जाए तब दिक्कत और ज्यादा हो जाती है। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि हम आपको बता रहे हैं ऐसा तरीका जिससें Whatsapp पर गलती से किसी दूसरे को भेजे गए मैसेज को भी अनसेंड किया जा सकता है।

मैसेज को ऐसे करें अनसेंड
—अगर आपने किसी को गलती से मैसेज भेज दिया है तो तुरंत ही अपना डाटा कनेक्शन बंद कर दें। ध्यान रहे कि इस काम को आपको तुरंत करना होगा।
—अगर आप डाटा बंद करने से चूक जाते हैं तो ऐसे में मैसेज सेंड होते समय मैसेज के कोने में बने क्लॉक साइन पर टैप करें। इससे मैसेज अनसेंड हो जाएगा।
—इसके अलावा जिस व्यक्ति को मैसेज सेंड हो गया है उसे तुरंत ब्लॉक कर दें। ऐसे मैसेज सेंड होने से बच जाएगा। बाद में आप ब्लॉक को अनब्लॉक कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि ब्लॉक करने के कुछ दिन बाद तक व्यक्ति को ब्लॉक ही रखें, क्योंकि व्हाट्सएप 30 दिनों तक मैसेज रिस्टोर कर सकता है। इन तरीकों से आप गलती से भेजे गए मैसेज को अनसेंड कर सकते हैं।

Whatsapp वीडियो कॉल अपडेट के फेक मैसेज से बचेंWhatsapp ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए विडियो कॉलिंग फीचर जारी कर दिया है। लेकिन इसके जारी होते ही स्‍पैमर्स ने इसके जरिए यूजर्स को उल्लू बनाकर निशाना बनाना भी शुरू कर दिया है। यूजर्स से फ्रॉड के लिए स्पैमर्स ने एक स्‍पैम वेबसाइट तैयार की है जिससे वो यूजर्स को फंसाने का काम कर रहे हैं।

अगर आप भी यूज करते हैं ऐसे Password तो तुरंत कर दें चेंज

अगर आप भी यूज करते हैं ऐसे Password तो तुरंत कर दें चेंज !!🚫🚫☠☠☠



Thehook desk : अगर आपका पासवर्ड भी 123456, password, welcome, dragon, login, 12345678 है तो इसे तुरंत चेंज कर लीजिए।

पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी स्प्लैशडाटा (SplashData) ने पिछले साल के लीक हुए मोस्ट पॉपुलर पासवर्ड की लिस्ट जारी की है। इनमें 123456 पासवर्ड टॉप पर है। इनमें 123456, 12345678, monkey, dragon, starwars और princess जैसे कॉमन पासवर्ड लिस्ट में टॉप 25 में शामिल हैं। ये वे पासवर्ड हैं जो पिछले साल आसानी से लीक कर लिए गए। इन लीक हुए पासवर्ड को एनालाइज करने के बाद कंपनी ने यह रिपोर्ट जारी की है।

कंपनी ने कहा है कि अगर आप एक सिक्योर पासवर्ड रखना चाहते हैं तो इस लिस्ट में शामिल पासवर्ड का यूज न करें। स्पलेश डाटा (SplashData) ने आठ डिजिट और इससे बड़े पासवर्ड यूज करने को कहा है। साथ ही पासवर्ड में डिफरेंट कैरेक्टर जैसे लेटर्स, नंबर्स और सिम्बॉल का उपयोग करने की सलाह दी है। वेबसाइट्स पर अलग-अलग पासवर्ड रखने की भी बात कही है।

केवल महिलाओं के लिए ही बनाए गए हैं ये अजीब ऐप्स,लड़के रहें दूर 😂😂

केवल महिलाओं के लिए ही बनाए गए हैं ये अजीब ऐप्स,लड़के रहें दूर




Thehook news : कई ऐप्स ऐसे हैं जो किसी एक पर्टिकुलर एज ग्रुप या जेंडर के लिए बनाए गए हैं। ऐसे ही कुछ ऐप्स हैं जो सिर्फ महिलाओं के लिए बनाए गए हैं।


Boyfriend Maker
इस ऐप की मदद से आप आप अपना वर्चुअल बॉयफ्रेंड बना सकती हैं। ऐप में इस वर्चुअल बॉयफ्रेंड को स्मार्ट लुक देने के लिए फैशन आइटम्स दिए गए हैं। इसके साथ चैट कर सकती हैं। साथ ही 'Make Him Say' फीचर की मदद से वर्ड गेम खेलकर आप हर दिन फ्री प्वॉइंट्स भी इकट्ठी कर सकती हैं।
Period Tracker
पीरियड ट्रैकर ऐप महिलाओं को प्रीरियड्स डेट ट्रैक करने में मदद करता है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें पीडियड की डेट याद नहीं रहती और हर महीने परेशानी में पड़ जाती हैं तो ये ऐप आपके लिए काफी हेल्पफुल है। इसमें और भी कई फीचर्स हैं जो महिलाओं के काफी काम आ सकती हैं जैसे कि अगला पीरियड डेट, फर्टाइल डेज यहां तक की ये आपकी मूड के बारे में भी जानकारी देगा। iTunes में ये ऐप iAmAMan नाम से है।


vanity Beauty Meter
Vanity Beauty Meter iOS ऐप है। पॉपुलर वेबसाइट 'Hot or Not' की कॉन्सेप्ट पर काम करता है। इसे डेवलपर्स Funnymals ने बनाया है। गर्ल्स इस ऐप पर अपनी फोटो अपलोड करके ब्यूटी रेटिंग पा सकती हैं।
Haircaster
ये ऐप खासकर उन महिलाओं के लिए बनाया गया है जो अपने बालों को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव रहती हैं। ये अजीबोगरीब आईफोन ऐप ये बताता है कि आज का वेदर आपके बालों पर कैसा असर करेगा। साथ ही ऐप आपको किसी पर्टिकुलर डे पर का वेदर आपके बालों के लिए कैसा रहेगा ये भी बताता है। इससे आप अपने बालों को एडावांस में किसी भी वेदर कंडीशन के लिए प्रिपेयर कर सकती हैं।

जिओ ब्रॉडबैंड का ऐसा ऑफर जो वेलकम ऑफर से भी होगा तगड़ा

जिओ ब्रॉडबैंड का ऐसा ऑफर जो वेलकम ऑफर से भी होगा तगड़ा

😲😲😲


नई दिल्ली : रिलायंस के जिओ वेलकम ऑफर ने ऐसा धमाका किया था की अन्य टेलिकॉम कंपनियों ने क्या क्या नहीं किया अपने प्लान सस्ते किये ट्राई से जिओ की शिकायत की साथ की जिओ को कनेक्टिविटी नहीं दी गयी लेकिन जिओ के प्लान का मुकाबला नहीं कर पाए. वही अभी कुछ दिन पहले खबर आयी थी की जिओ Jio GigaFiber नाम से ब्रॉडबैंड में अपनी सेवाएं शुरू करने जा रहा है. और जो ऑफर दिए जाने के कयास लगाए जा रहे है ये सुन के तो फिर से अन्य ब्रॉडबैंड के होश उड़ने वाले है.
बताया जा रहा है की कंपनी Jio GigaFiber के नाम से शुरू की गयी सर्विस में वेलकम ऑफर की तरह ही शुरूआती ऑफर देगी जिसमे 90 दिनों तक आपको फ्री सर्विस मिल सकती है. साथ ही इसके बात के चार्जेज के बारे में कहा जा रहा ही की यूज़र्स को 500 रुपये में 600 GB का डाटा 15 mbps इंटरनेट स्पीड के साथ मिलेगा. यह अनलिमिटेड तो नहीं होगा लेकिन इतना डाटा इस रेट में बहुत ही सस्ता है. लेकिन यह सर्विस सिर्फ मुंबई और पुणे के कंज्यूमर के लिए है लेकिन उम्मीद है कि‍ आने वाले कुछ दिनों में और भी बड़े शहर के लोग इस सर्विस का फायदा उठा सकेंगे. हालाँकि इसके बारे में आधिकारिक जानकारी आना बाकि है.

फेसबुक पर फर्जी खबरें डालने वालों की खैर नहीं !!😲☠☠🛰🚫🚫

फेसबुक पर फर्जी खबरें डालने वालों की खैर नहीं

⚠⚠⚠⚠🚫🚫🚫🙂😲😲



सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक इन दिनों फेक न्यूज आर्टिकल्स की वजह से विवादों में है. अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने फेसबुक पर गलत न्यूज स्टोरी का जिक्र किया है, जिसके बाद फेसबुक हरकत में दिख रहा है. फेसबुक पर यह आरोप लग रहे हैं कि डोनल्ड ट्रंप की जीत के पीछे फेक न्यूज आर्टिकल्स का बड़ा सहयोग है.
जर्मनी के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने फेसबुक पर चल रही गलत और भ्रामक खबरों के बार में कहा, 'अगर हम तथ्यों और क्या सही है और क्या गलत को लेकर गंभीर नहीं हैं, अगर हम गंभीर और प्रोपगैंडा बहसों को अलग नहीं कर सकते, तो यह एक बड़ी समस्या है'
ओबामा ने यह भी कहा है कि चाहे फेसबुक हो या टेलीवीजन हर जगह गलत जानकारियां बेहतर पैकेजिंग के साथ उपलब्ध हैं.
अगर ऐसा रहा और सही गलत में फर्क नहीं हुआ तो हमें पता नहीं चलेगा कि हमें किसके खिलाफ लड़ना है और किसे बचाना है'
पानी सर से ऊपर जाता देख फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट पर इसके बारे में लिखा है.
उन्होंने इस बाता को माना है कि फेसबुक पर गलत न्यूज आर्टिकल्स और अफवाहें फैलाई जा रही हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि इसके लिए पहले से भी फेसबुक में कई ऑप्शन दिए गए हैं.
मार्क जकरबर्ग ने कहा है, 'हम इस मामले को गंभीरता से लेते हैं और लोगों को सही जानकारी पहुंचाना हमारा उद्देश्य है. हम काफी पहले से इस प्रॉब्लम को सुलझाने में गंभीरता से लगे हुए हैं. इसमें हमने प्रोग्रेस भी किया है, लेकिन अभी इसपर काफी काम होना बाकी है'
मार्क जकरबर्ग ने इस समस्या को टेक्निकली और फिलॉस्फिकली जटिल माना है. क्योंकि अगर गलती से किसी सही कंटेंट को हमने हटा दिया तो उसकी वजह से लोग कंटेंट शेयर करने में झिझकेंगे. इसलिए हमें इसमें काफी सावधान रहना होता ताकि हम सही कंटेंट से कोई समझौता न हो.
फेसबुक को फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने कुछ ऐसे प्रोजेक्टस के बारे में बताया है जिसे आने वाले दिनों में फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए कंपनी इस्तेमाल करेगी.
स्ट्रॉन्गर डिटेक्शन: इसके जरिए गलत जानकारी को छांटा जाएगा. टेक्निकल सिस्टम के जरिए लोगों द्वारा गलत बताए गए कंटेंट को अलग किया जा सकेगा.
ईजी रिपोर्टिंग: लोगों के लिए किसी गलत न्यूज आर्टिकल को रिपोर्ट यानी शिकायत करना आसान बनाया जाएगा.
थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन: कई संस्थान ऐसे हैं जो फैक्ट चेक करती हैं जिनके साथ मिल कर गलत जानकारियों को अलग किया जाएगा.
वॉर्निंग: फेसबुक पर शेयर की जाने वाली स्टोरी पर लेबल लगाया जाएगा ताकि लोगों को यह पता चले की इसे कितने लोगों ने गलत बताया है.
रिलेटेड आर्टिकल्स क्वॉलिटी: कंपनी न्यूज फीड में दी जानी वाली खबरों से जुड़ी खबरों की क्वॉलिटी पर भी ध्यान रखेगा.
फेक न्यूज को हटाया जाएगा: फेसबुक से पैसों से जुड़ी गलत खबरों को हटाया जाएगा. इसके अलावा ऐसे विज्ञापनों पर भी शिकंजा कसेगा जिसमें गलत जानकारियां होती हैं.
सुनवाई होगी: कोर्ट वाली सुनवाई नहीं. फेसबुक पत्रकारों और दूसरे न्यूज कंपनियों के साथ लगातार काम करेगा ताकि न्यूज के फैक्ट्स पर ध्यान रखा जा सके.
मार्क जकरबर्ग ने अपने पोस्ट के आखिर में कहा है, 'इनमें से दिए गए कुछ आईडिया काम करेंगे और कुछ नहीं. लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं कि हमने इसे हमेशा से गंभीतापूर्वक लिया है. हमें समझते हैं कि फेसबुक यूजर्स के लिए यह कितना महत्वपूर्ण है और हम इसे सही करने के लिए प्रतिबद्ध है'


स्मार्टफोन की दुनिया में बड़ी क्रान्‍ति, 5 मिनट की चार्जिंग से घंटों चलेगा फोन 😎😎

                       Tech news

स्मार्टफोन की दुनिया में बड़ी क्रान्‍ति, 5 मिनट की चार्जिंग से घंटों चलेगा फोन 😎😎😎😎😉


मोबाइल फोन की दुनिया में नई क्रान्‍ति आ गई है। चिपसेट बनाने वाली कंपनी क्वॉल्कॉम ने नेक्स्ट जेनेरेशन मोबाइल चिपसेट Snapdragon 835 का ऐलान कर कर दिया है। इस कंपनी ने दुनिया को यह भी बताया कि अब सिर्फ 5 मिनट चार्ज करके स्मार्टफोन को 5 घंटों तक चलाया जा सकता है।
ये क्विक चार्ज तकनीक स्नैपड्रैगन के अंदर ही होगी, इसलिए आप जाहिर है इसे अलग से खरीद नहीं सकते हैं। ऐसे फीचर्स के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा जब कंपनियां अपने स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर देना शुरू करेंगी।
क्वॉल्कॉम ने 4th जेनेरेशन सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलोजी Quick Charge 4 भी पेश किया है जिसे 2017 के पहली छमाही से स्मार्टफोन में दिया जाएगा। यानी अगले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और क्विक चार्ज 4 दिया जाएगा।
क्वॉल्कॉम के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के सीनियर डायरेक्टर एवरेट रोच ने कहा है कि इस तकनीक के जरिए स्मार्टफोन की बैटरी सिर्फ 5 मिनट चार्ज करके 5 घंटे तक चलाया जा सकता है।
एक रिसर्च में पाया गया है कि 61 फीसदी स्मार्टफोन खरीदारों के लिए फास्ट चार्जिंग पहली प्राथमिकता है। मौजूदा दौर में ज्यादातर स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग नहीं होती जिन्हें चार्च करने में काफी वक्त लगता है।
बैटरी ओवरहीट से छुटकारा
इसे डेवलप करने में सेफ्टी का ज्यादा ध्यान रखा गया है। क्विक चार्ज 4 में क्वॉल्कॉम ने कई तरह के प्रोटेक्शन दिए हैं जो ओवर चार्जिंग और ओवर हीटींग से स्मार्टफोन को बचाएगा। स्नैपड्रैगन 835 वाले स्मार्टफोन में ओवर हीटींग से बचने के लिए चार लेवल का प्रोटेक्शन दिया गया है और साथ ही तीन लेवल का करेंट वोल्टेज प्रोटेक्शन है। खास बात यह है कि इस प्रोसेसर के जरिए बैटरी की लाइफ और बैकअप भी बढ़ाई जा सकती है।
बैटरी 4 डिग्री तक ठंडी
दावा है कि पिछले प्रोसेसर के मुकाबले Snapdragon 835 वाला स्मार्टफोन 5 डिग्री तक ठंडा रहेगा। इसके अलावा पिछले प्रोसेसर से यह 20 फीसदी तेजी से बैटरी चार्ज करेगा और 30 फीसदी ज्यादा बैटरी इफिशिएंसी भी मिलेगी।
पार्टनर्शिप कर किया डेवेलप
इसे सैमसंग के 10nm FinFET प्रोसेसर पर बनाया गया है और यह पिछले प्रोसेसर के मुकाबले 27 फीसदी तेज होगा और 40 फीसदी कम बैटरी की खपत करेगी।
बदल जाएगी स्मार्टफोन की दुनिया
ऐसे प्रोसेसर के आने के बाद कम से कम हाई एंड स्मार्टफोन की दुनिया बदलने वाली है । चाहे बात स्पीड की हो या फास्ट चार्जिंग की, यह प्रोसेसर इन सब में सक्षम होगा। मौजूदा दौर में 5 घंटे तक स्मार्टफोन चलाने के लिए आपको आधे घंटे से लेकर एक घंटे तक चार्ज करना होता है, लेकिन इस चिपसेट में यह काम पांच मिनट में ही हो जाएगा।
अभी के स्मार्टफोन्स में ओवरहीट की समस्या है, लेकिन आने वाला प्रोसेसर काफी हद तक स्मार्टफोन की बैटरी को ठंढा रखेगा।

आईफोन से ज्यादा विश्वसनीय है एंड्रॉयड स्मार्टफोनः रिपोर्ट

आईफोन से ज्यादा विश्वसनीय है एंड्रॉयड स्मार्टफोनः रिपोर्ट


। आज के समय में हर आम व खास लोगों के बीच एपल के स्मार्टफोन आईफोन की धूम है। बता दें कि एप्पल के स्मार्टफोन को एक स्मार्टपोन ही नहीं बल्कि एक स्टेटस सिंबल की तरह भी देखा जाता है। मध्यम वर्ग अपनी जरूरतों से कुछ कटौती कर आईफोन खरीदता है।
लेकिन हाल ही में आईफोन को लेकर खुलासा हुआ है कि वह एंड्रॉयड के मुकाबले कमजोर साबित हो रहे हैं। खबरों के मुताबिक एपल के आईफोन और आई-पैड्स, एंड्रॉयड के मुकाबले कमजोर दिख रहे हैं। एक टेक्नॉलॉजी ग्रूप की माने तो एंड्रॉयड डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम, एपल ओएस के मुकाबले ज्यादा तेज़ है।
रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल के स्मार्टफोन में इंस्टॉल किए गए एप्स ज्यादा क्रैश होते हैं, कनेक्शन प्रॉबलम और ओवर हीटिंग जैसी समस्याएं भी सामने आ रही हैं। अध्ययन से पता चला है कि एपल के आईफोन 6 में सबसे ज्यादा परेशानियां आ रही है, वहीं आईफोन 5एस भी इससे नहीं बच पाया है।
इसके साथ ही ओवर हीटिंग यानी डिवाइस का गर्म हो जाना आईफोन की सबसे बड़ी समस्या है। एपल के 15 प्रतिशत स्मार्टफोन में एप क्रैश हो रहे हैं और 11 फीसदी स्मार्टफोन में हेडफोन से जुड़ी प्रॉबलम सामने आई हैं। सबसे ज्यादा क्रैश होने वाले एप में सबसे ऊपर फोटोशेयरिंग एप इंस्टाग्राम का नाम है। इसके अलावा स्नैपचैट एप के इस्तेमाल भी दिक्कतें हैं।
ओवर हीटिंग की वजह से कई तरह की परेशानियां सामने आने लगती हैं। इसके कारण फोन देर से चार्ज होता है, यहां तक की कभी-कभी फोन का स्क्रीन काला हो जाता है। यहां तक की इससे कैमरे का फ्लैशलाइट भी खराब हो रहा है ।

जियो के बाद रिलायंस लाने वाला है ऐसा फोन, जो कराएगा मुफ़्त में बातें और वीडियो कॉल

जियो के बाद रिलायंस लाने वाला है ऐसा फोन, जो कराएगा मुफ़्त में बातें और वीडियो कॉल !


जियो का धमाका करने के बाद रिलायंस मार्केट में एक ऐसा फोन लाने वाला है, जिसमें अनलीमटेड वाइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा होगी. इस फोन की कीमत 1000 से 1500 के बीच होने की संभावना है और ये अगले साल जनवरी से मार्च तक के बीच बाज़ार में उपलब्ध होगा.

रिलायंस का ये फ़ोन एक फ़ीचर फ़ोन होगा. जिसमें सिम लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. रिलायंस ने इस फोन को गांव और तीसरे दर्जे के शहरों के उपभोक्ताओं के लिए बनाया है.
क्या मिलेगा इस फोन में

फ्रंट और रियर कैमरा
एंड्रॉइड ऑपरेटिंग
और जियो द्वारा दी जाने वाले सारी सुविधाएं
ये एक की-पैड फोन होगा
विशेषज्ञों का कहना है कि रिलायंस ने जियो सिम के ज़रिये स्मार्टफोन के उपभोक्ताओं पर निशाना साधा था और इस फोन से उन उपभोक्ताओं को अपने पाले में खींचना चाहती है, जो स्मार्टफोन का प्रयोग नहीं करते.

अगर पानी में गिर जाए आपका फोन तो तुरंत अपनाएं ये तकनीक...

                   Tips & Tricks

अगर पानी में गिर जाए आपका फोन तो तुरंत अपनाएं ये तकनीक..




नई दिल्ली।बारिश के मौसम में लोगों को सबसे ज्यादा चिंता उनके मोबाइल फोन को भीगने से बचाने की होती है। उन्हें हर वक्त यह डर सताता रहता है कि कहीं उनका फोन पानी के कारण खराब न हो जाए। दिलचस्प बात यह है कि काफी सारे लोग ऐसा होने से बचने के लिए अपने फोन को पालीथीन या फिर किसी वाटरप्रूफ बैग में छिपाकर रखते हैं, लेकिन ये करना ठीक नहीं होता। अगर आप भी इस तरह की किसी भी प्रकार की समस्या से दो-चार होते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनके जरिए आप पानी में भीगे अपने फोन को आसानी से सुखाकर पहले की ही तरह इस्तेमाल में ला सकते हैं।
सबसे पहले यह काम कभी ना करें।जैसे..... फोन को उलटा न करें। फोन का कोर्इ बटन न दबाएं। फोन को झटके या फटके न मारें। फोन को खोलने की कोशिश न करें। फोन को हवा से फूंक मार कर सुखाने की कोशिश न करें। फोन को गर्म न करें। जैसे माइक्रोवेव में रखना इत्यादि। फोन को ठंडा न करें। जैसे फ्रीज में रखना इत्यादि।
फोन को स्विच ऑफ करे। इसके बाद फोन में से सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, फोन कवर आदि सब अलग कर दें। सभी अलग की गई चीजों को टिश्यू पेपर या अखबार से साफ करें। ऐसा करने से पानी के साथ नमी भी खत्म हो जाती है।

टिश्यू अखबार या तौलिए से साफ करने के बाद फोन और उसके सभी अलग किए गए पार्ट्स को सूखे चावल या सिलिका जैल पैक में कम से कम 24 घंटे तक रखें ताकि नमी पूरी तरह से सूख जाए। नमी सुखने के बाद अगले 24 घंटों के बाद ही फोन का इस्तेमाल करें।
नमी सूखाने के बाद हल्की गर्म हवा का इस्तेमाल कर सकते है जैसे कि ड्रायर, ब्वॉयलर, रूम हीटर। इन सब चीजों को दूर से इस्तेमाल करें क्योंकि ये सर्किट को नुकसान पहुंचा सकता है। हैडफोन या USB पोर्ट का इस्तेमाल तब तक न करें जब तक फोन की नमी पूरी तरह से सूख न जाए।

Sunday 20 November 2016

कितना जानते है आप स्मार्टफोन में डाली जानें वाली सिम के बारे में?

                      Quest and answer ?

कितना जानते है आप स्मार्टफोन में डाली जानें वाली सिम के बारे में?


नई दिल्ली। अक्सर आपनें स्मार्टफोन के बारे में चर्चा की होगी या किसी चर्चा का हिस्सा भी बनें होगें। लेकिन आज हम आपसे स्मार्टफोन में डाली जानें वाली सिम के बारे में बात करनें जा रहे है। जी हां स्मार्टफोन में डाली जानें वाली ये सिम केवल आपका नंबर नहीं है। बल्कि आपकी जानकारी को सेव करनें वाला पिटारा है। सिम (SIM) का पूरा नाम Subscriber Identity Module और Subscriber Identification Module है

दिखनें में भले ही ये छोटी है लेकिन इसके बारे में जानकारी होना बेहद जरुरी है। यूजर केवल ये ही जानते है कि स्मार्टफोन में नेटवर्क के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसके अतिरिक्त भी इसका यूज है जिसके बारे में शायद ही आप जानते होगे।

सिम के बारे में बतानें से पहले हम आपको बताना चाहते है कि इसका अविष्कार 1991 में मुनिंच के स्मार्ट कार्ड मेकर Giesecke & Devrient ने किया था।
सिम का सबसे अहम भाग माइक्रोकंट्रोलर होता है। पेपर साइज की इस चिप को ROM कहा जाता है। इसकी साइज 64KB से 512KB होती है। ROM में कार्ड का ऑपरेटिंग सिस्टम रहता है। सिम में ही EEPROM भी होता है जिसकी साइज 16KB से 512KB होती है। इसमें पर्सनल डाटा, सिक्यूरिटी कीज, फोन बुक सेव रहती है। इसी के साथ ही इसमें SMS सैटिंग्स भी रहती है। शायद ही आपको इस बात की जानकारी ना हो लेकिन आपको ये जानना बेहद जरुरी है कि सिम में ही फोन नंबर, डाटा प्लान, बिलिंग इंफॉर्मेशन, पर्सनल अनब्लॉकिंग पिन, कॉन्टेक्ट्स और मैसेज सेव होते हैं। सिम में 250 कॉन्टेक्ट्स सेव हो सकते हैं।

साथ ही साथ सिम में सिम जारी कर्ता की पहचान नंबर, उद्धोग पहचानकर्ता, देश कोड, जारीकर्ता पहचानकर्ता व्यक्तिगत खाता पहचान संख्या की जानकारी होती है।

आपको बता दें कि सिम का एक यूनिक सीरियल नंबर होता है। जिसमें लोकल नेटवर्क से रिलेटेड इंफोर्मेशन सेव की जाती है।
कैसे करती है काम-

हर सिम का एक यूनिक ऑथेटिकेशन की होती है। जो ऑपरेटर द्वारा पर्सनालाइजेशन के समय दिया जाता है। साथ ही सिम में एक यूनिक ID होता है जिसे IMSI (International Mobile Subscriber Identity) कहते हैं जो कॉल को कनेक्ट करता है। सिम तीन पार्ट में होते हैं जिसमें कार्ड, इंटीग्रेटेड सर्किट और इंटीग्रेटेड सर्किट कार्ड आईडेंटीफायर होता है।

सावधान : अब मार्क करेंगे सोशल मीडिया पर सर्जिकल स्‍ट्राइक…

सावधान : अब मार्क करेंगे सोशल मीडिया पर सर्जिकल स्‍ट्राइक…

अब social मीडिया के भी अच्छे दिन आने वाले हैं।😊😊😊😎😎😎 


सोशल मीडिया पर आज कल खबरों की बाढ़ सी आई है, इन खबरों में ये जरूरी नही कि हर खबर सही हो। कभी-कभी कुछ ऐसी सामग्री सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दी जाती है जो काफी भ्रम फैला देती है। इन भ्रामक खबरों से निपटने के लिए अक्‍सर इन सोशल साइटो को जिम्‍मेदार ठहराया जाता है। पर ये साइटें अपनी जिम्‍मेदारी से हमेशा बचती रहीं हैं।


फेसबुक प्‍लेटफार्म पर शेयर की जाने वाली खबरों में से कितनी खबरों की जिम्मेदारी फेसबुक को लेनी चाहिए, इस बात पर साल भर चर्चा चलती रही। फेसबुक के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि उनकी साइट खबरें बनाने का बिजनस नहीं करती है। यूजर्स जिस बारे में बात करते हैं, यह साइट वही रिफ्लेक्ट करती है। शुक्रवार को फेसबुक ने बताया कि वह फेक न्यूज को फैलने से रोकने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करेगा।
अमेरिकी चुनाव के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के पक्ष वाली फेक खबरों को फैलाने का आरोप फेसबुक पर लगाया था। तब से ही फेसबुक को इसके लिए आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। जुकरबर्ग ने फेक खबरों के वायरल होने को लेकर टेक्निकल हल ढूंढने का फैसला लिया है।
अपनी पोस्ट पर जुकरबर्ग ने लिखा, ‘हम गलत खबर को गंभीरता से ले लेते हैं। हम इस समस्या पर लंबे समय से काम करते आए हैं। हमने कुछ सफलता भी हासिल कर ली है लेकिन अब भी बहुत काम करना बाकी है।’

x

खुशखबरी : अगर आपके पास है जियो तो घर बैठे होगी पैसों की बरसात

खुशखबरी : अगर आपके पास है जियो तो घर बैठे होगी पैसों की बरसात
नई दिल्ली। रिलायंस ने जब से बाजार में अपना 4जी सिम जियो लांच किया है तब से चारो तरफ इसी के चर्चे हैं। आज हर युवा की पहली पसंद जिओ बन गया है। कहीं लोग इसकी टर्म्स एंड कंडीशंस को समझने की कोशिश में लगे हैं तो कहीं लोग जियो सिम खरीदने के लिए जुगाड़ कर रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आपको आम के आम और गुठलियों की दाम वाली कहावत याद आयेगी। यानी कि आप हर महीने जियो से 25 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं।

रिलायंस जियो आपको दिसंबर तक अनलिमिटेड फ्री 4जी सर्विस और वॉइस कॉल्स दे रहा है। हालांकि कई लोगों से यह भी सुनने को मिल रहा है कि रिलांयस जियो में कॉल ड्रॉप बहुत हो रहा है। इसी समस्या से निपटने के लिए कंपनी ने अगले 6 महीने में 45000 मोबाइल टावर लगाने का फैसला किया है। ऐसे में आप भी अपने घर की छत पर मोबाइल टावर लगवाकर हर महीने 25 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं।
टेलिकॉम ऑपरेटर कुछ प्राइवेट कंपनियों को मोबाइल टावर लगाने का ठेका देता है। इसमें इंडस टावर, अमेरिकन टावर निगम, भारतीय इंफ्राटेल, एटीसी, जीटीएल जैसी कंपनियां शामिल हैं। ऐसे में आप अपने घर पर टावर लगवाने के लिए इनमें से किसी भी कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। इन कंपनियों की वेबसाइट के जरिए भी अप्लाई किया जा सकता है।
अपने घर की छत पर टावर लगवाने के लिए कम से कम आपके पास 500 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए। अगर किसी प्लॉट में ये टावर लगवा रहे हैं तो इसके लिए कम से कम 2000 वर्ग फुट की जगह जरूरी है।
टावर लगाने वाली कंपनी आपके घर पर टावर लगाने के लिए किसी तरह का कोई पैसा नहीं लेगी। कंपनी टावर लगाने, लगातार बिजली सप्लाई के लिए जनरेटर लगाने के लिए खुद ये खर्च उठाएगी। इसके लिए बस कंपनी को आपकी छत या फिर प्लॉट चाहिए। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको प्रति माह 25 से 30 हजार रुपए प्रति माह की आमदनी हो सकती है।

x

अब एक स्मार्टफोन पर चलाये 4 WhatsApp ….

                         Tips & Tricks

अब एक स्मार्टफोन पर चलाये 4 WhatsApp …


तकनीकी की इस दुनिया में व्हाट्सएप का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है, आज तक आपने एक स्मार्टफोन में 2 व्हाट्सएप के बारे में तो सुना होगा, पर क्या अपने कभी सोचा है एक ही स्मार्टफोन में 4 व्हाट्सएप भी चल सकते है जी हाँ बिलकुल चल सकते है। तो चलिए हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आयें है जिसमे आप एक ही स्मार्टफोन में एक साथ 4 व्हाट्सएप चला सकते हैं। इसकी दिलचस्प बात यह है कि इसमें आपको सिम की भी जरुरत नहीं है। वैरिफिकेशन होने के बाद आप एक ही स्मार्टफोन में 4 व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं।
ऐसे चलायें अपने स्मार्टफोन पर 4 व्हाट्सएप:

स्टेप नंबर-1:
सबसे पहले इसके लिए आपको GB Whatsapp नाम का एप्प डाउनलोड करना होगा। साथ ही आपको बता दें कि ये एप्प आपको प्लेस्टोर में नहीं मिलेगा, लेकिन इस एप्प की APK फाइल आपको गूगल पर आसानी से मिल जाएगी। इसके लिए आप Jktricks की वेबसाइट पर जा सकते हैं जहां से आपको GB Whatsapp की APK फाइल मिल जाएगी।

स्टेप नंबर-2:
उस APK फाइल को डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे इंस्टॉल करेंगे तो आपको एक Unknown source का error आएगा। जिसके चलते आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं हैं। आप अपने स्मार्टफोन की स्टिंग्स पर जाइए और Unknown source पर टैप कीजिए। इसके बाद आप APK फाइल इंस्टॉल कर पाएंगे।
स्टेप नंबर-3:
इसके बाद व्हाट्सएप सेट करने की प्रक्रिया शुरु होगी। APK फाइल को खोलने के बाद आपसे मोबाइल नंबर एंटर करने को कहा जाएगा। इसमें आप अपना कोई भी नंबर एंटर कर सकते हैं। नंबर एंटर करते ही आपके फोन में 4 व्हाट्सएप अकाउंट सेट हो जाएंगे।
आखिर क्या है APK फाइल?
APK मतलब होता है एंड्रायड आवेदन पैकेज। इसे मोबाइल एप्लिकेशन और मिडलवेयर को इंस्टॉल और डिस्ट्रिब्यूट करने के लिए एंड्रायड द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

स्मार्टफोंस का बाप है 5000 से भी कम वाला ये 4जी मोबाइल !

                     Tech news 

स्मार्टफोंस का बाप है 5000 से भी कम वाला ये 4जी मोबाइल .

अपने 4जी सेगमेंट को बढ़ाते हुए स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लाइफ ने एक और धमाकेदार फोन लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे 4,999 रुपए की प्राइसरेंज में पेश किया है. कस्टमर्स इसे दो शानदार शेड्स ब्लैक और ब्लू में खरीद सकते हैं.
रिलायंस डिजिटल ने इसे अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है. इस फोन को विंड 7 का अपग्रेडेड वर्जन कहा जा रहा है. लुक की बात करें तो इसे पूरी तरह से मेटेलिक बॉडी पर डिजाइन किया गया है. इसमें लॉन टेक्चर्ड बैक कवर लाइफ के लोगो के साथ दिया गया है, साथ ही स्पीकर ग्रिल भी है.
लुक की बात करें तो वॉल्युम रॉकर,पॉवर और स्लिप बटन को लेफ्ट पैनल में लगाया गया है.यह नया स्मार्टफ़ोन लुक के मामले में LYF विंड 7 की तरह ही दिखाई देता है. माइक्रोयूएसबी पोर्ट के लिए उपर जगह बनाई गई है.
खास फीचर के तौर पर कंपनी ने इसमें गेस्चर कंट्रोल सपोर्ट भी ऐड किया है जो यूजर को डाइरेक्ट लॉक स्क्रीन से ऐप्स को क्विक एक्सेस देता है. डबल टैप से डिस्प्ले ऑन किया जा सकता है वहीं स्लाइड डाउन से कैमरा ऑन हो जाता है. यह फोन यूएसबी ऑन द गो को बी सपोर्ट करता है जो मीडिया फाइल को ट्रांसफर करने में मदद करती है.
एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले इस फोन में 1जीबी की रैम दी गई है. इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो वो 8जीबी की है. जिसे 128जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है.
फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले एडीसी ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. अप्लीकेशंस की स्मूथ फंग्शनिंग के लिए इसे 1.3जीएचजेड क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 एमएमएम8909 प्रोसेसर से लैस किया गया है.
ड्यूल सिम वाले इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा एलईडी फ़्लैश के साथ दिया गया है. यह 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे भी है.
अब बात करते हैं बैटरी की तो इसमें 2250एमएएच की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वोल्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

How To create your own app. Watch the video for learning.

                        How to stuff.

Here is the video How to make your own app using smartphone (no programing ).



Please watch this video for learn creating application.
ये एक बहुत ही सिंपल तरीका है एप्प बंनाने का जी इस वीडियो में दिखाया गया है ।
आप भी इस वीडियो को देख के सिख सकते है ।
इसमें किसी भी प्रकार के प्रोगरामिंग लैंग्वेजेज का प्रयोग नहीं किया गया है कोई भी इसे देख के सिख सकता है ।
तो नीचे क्लिक करिये और शिखिये !

Click here to watch how to make android apps...

I hope आपको ये वीडियो बहुत पसंद आएगा !
थैंक यू ।

WhatsApp पर अगर आए यह मैसेज तो तुरंत फोन बंद कर दें नहीं तो अपने फ़ोन से हाथ धो बैठेंगे !

                  Warning...

WhatsApp पर अगर आए यह मैसेज तो तुरंत फोन बंद कर दें आप नहीं तो फ़ोन से हाथ धो बैठेंगे !


WhatsApp ने इसी हफ्ते अपने यूजर्स के लिए विडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू की थी। अब महज तीन दिन के भीतर ही स्‍पैमर्स ने इसके जरिए लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए उन्‍होंने एक स्‍पैम वेबसाइट तैयार की है।
दरअसल, 15 नवंबर को वॉट्सऐप की यह सुविधा शुरू होने के बाद से ही यूजर्स को इससे जुड़े इनविटेशन लिंक आने शुरू हो गए थे। जब कोई यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है तो वह एक वेबपेज पर पहुंच जाता है और यहां से इस नए फीचर को ऐक्टिव किया जा सकता है।
भेजे जा रहे स्पैम
अब इस फीचर की आड़ में जो स्‍पैम मेसेज भेजे जा रहे हैं, उनमें ऐसा कहा जाता है- ‘आपको वॉट्सऐप विडियो कॉलिंग फीचर ट्राई करने के लिए इनवाइट किया जाता है। इस फीचर को सिर्फ वही लोगे ऐक्टिव कर सकते हैं, जिन्‍हें इनविटेशन मिला है।’ जैसे ही कोई यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है, वह एक वेबसाइट पर पहुंच जाता है जो स्‍पैम होने के बावजूद उसके जैसा नहीं दिखती।
अच्छे-अच्छे लोग खा जाएं धोखा
इस पूरी वेबसाइट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि अच्‍छे से अच्‍छे लोग धोखा खा जाएं। जैसे ही आप इस फीचर को इनेबल (शुरू करने) करने वाले लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप एक नए पेज पर पहुंच जाते हैं जहां यूजर वेरिफिकेशन की जरूरत होती है।
आप हो सकते हैं हैकिंग का शिकार
यहां पर आपसे कहा जाता है कि इस फीचर को इनेबल करने के लिए आपको अपने चार और दोस्‍तों से इस लिंक को शेयर करना होगा और उन्‍हें इनवाइट करना होगा। जैसे-जैसे आप इस लिंक पर आगे क्लिक करते जाते हैं, आप स्‍पैम के दायरे में आते जाते हैं और यह आपको हैकिंग का शिकार बना सकता है।

Airtel दे रही है हर महीने घर बैठे 30,000 कमाने का मौका News24 !!

Airtel दे रही है हर महीने घर बैठे 30,000 कमाने का मौका
News24 !!!



भारती Airtel आपके लिए घर बैठे पैसे कमाने का बढ़िया मौका लेकर आई है। अगर आपके पास छत या खाली प्लॉट है तो ये मौका सिर्फ आपके लिए है। भारती एयरटेल के साथ जुड़कर आप 30 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक पहुंच सकती है। इससे पहले रिलायंस जियो ने भी अपने 4जी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 6 महीने के अंदर 45,000 मोबाइल टावर लगाने का फैसला लिया था। अपने इस ऑफ़र के तहत जियो भी आपको हर महीने 20 से 30 हज़ार कमाने का मौका दे रही है।
रिलायंस जियो की ही तरह भारती एयरटेल अपने नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए 1.6 लाख मोबाइल टावर लगाने जा रही है। टेलिकॉम कंपनी ये टॉवर अगले तीन साल में लगाएगी। कंपनी की इंडिया सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट, 2016 में मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्ठल ने कहा, 'हम कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए गंभीर हैं। हमारी योजना अगले तीन साल के दौरान कार्बन उत्सर्जन को 70 फीसदी तक नीचे लाना है।' रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अगले तीन साल के दौरान 1।6 लाख बेस स्टेशन लगाने की योजना पर काम कर रही है। इसमें कहा गया कि एयरटेल ने बीते फाइनेंशियल ईयर के दौरान 87 हजार मोबाइल साइट्स स्थापित की हैं।

Snapdragon 835 का हुआ ऐलान, पांच मिनट की चार्जिंग में पांच घंटे चलेगा स्मार्टफोन!

Snapdragon 835 का हुआ ऐलान, पांच मिनट की चार्जिंग में पांच घंटे चलेगा स्मार्टफोन!

बैटरी की तेज खपत, चार्जिग की समस्या और फोन की धीमी स्पीड अब गुजरे जमाने की बात हो जाएगी। मोबाइल चीप बनाने वाली कंपनी क्वॉलकॉम ने नेक्सट जेनरेशन मोबाइल चिपसेट Snapdragon 835 का ऐलान कर दिया है।
दावा किया जा रहा है कि Snapdragon 835 से स्मार्टफोन की दुनिया पूरी तरह बदल जाएगी। क्वॉलकॉम ने इसे सैमसंग के 10nm FinFET प्रोसेसर पर बनाया गया है। फिलहाल कई एंड्रॉयड मोबाइलों में Snapdragon 820 और 821 का इस्तेमाल होता है। ऐसे में Snapdragon 835 स्मार्टफोन की दुनिया में एक नई शुरुआत होगी।


कैसे बदलेगी स्मार्टफोन की दुनिया
तेजी से होगी बैट्री चार्ज: क्वॉलकॉम के मुताबिक नया वर्जन तेजी से बैट्री को चार्ज करने में मदद करेगा। पिछले प्रोसेसर से न केवल यह 20 फीसदी तेजी से बैटरी चार्ज करेगा बल्कि 30 फीसदी ज्यादा बैटरी इफिशिएंसी भी मिलेगी। सीधे तरीके से कहें तो केवल 5 मिनट के चार्ज में आप पांच घंटे अपना स्मार्टफोन चला सकेंगे।
स्मार्टफोन करेगा तेजी से काम: नया प्रोसेसर पिछले के मुकाबले 27 फीसदी तेज होगा और 40 फीसदी कम बैटरी की खपत करेगा।
ओवरहीट की समस्या होगी खत्म: तेज चार्जिंग से एक बड़ा खतरा ओवरहीट का हो सकता है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि इसे डेवलप करने में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। कंपनी के मुताबिक स्नैपड्रैगन 835 स्मार्टफोन में ओवर हीटींग से बचने के लिए चार लेवल का प्रोटेक्शन दिया गया है।

30 नवम्बर से उपलब्ध होंगे Apple के पहले वायरलैस Earphones!

30 नवम्बर से उपलब्ध होंगे Apple के पहले वायरलैस Earphones!




एप्पल ने आईफोन 7 और 7 प्लस के साथ अपने पहले वायरलैस आईपोड्स को पेश किया था जो अभी तक बाजार में उपलब्ध नहीं है। अब एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि एप्पल आईपोड्स इस महीने के अंत तक उपलब्ध होंगे। 
मैक4एवर की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य फ्रैंच रिटेलर चैन एफ.एन.ए.सी. ने दावा किया है कि क्यूपर्टिनो आधारित कम्पनी के वायरलैस ईयरफोन्स एयरपोड्स 30 नवम्बर को उलब्ध होंगे। पेज पर केवल नवम्बर में प्री-आर्डर के बारे में लिखा गया है लेकिन आर्डर से डिलीवरी की तारीख के बारे में पता चलता है जो 30 नवम्बर है।
उल्लेखनीय है कि एयरपोड्स की शिपिंग अक्तूबर में शुरू होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हालांकि एप्पल ने एक बयान में कहा था कि जब तक प्रोडक्ट को यूजर के इस्तेमाल योग्य नहीं बनाया जाता तब तक डिलीवरी शुरू नहीं की जाएगा। इसके अलावा शिपिंग के बारे में एक अन्य रिपोर्ट में पिछले सप्ताह दावा किया गया था कि एप्पल एयरपोड्स की शिपिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी। 

Good news who loves jio

JIO लाएगा 1000 रु. में 4 जी VoLTE फीचर के साथ स्मार्टफोन !!!☺☺

रिलायंस जियो नए 4 जी फीचर स्मार्टफोन को मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। इस हैंडसेट की कीमत 1000 रु. हो सकती है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस और विडियो कॉलिंग के अलावा डिजिटल कॉन्‍टेंट भी ऑफर किया जाएगा। इसे अगले साल जनवरी से मार्च के दौरान लॉन्‍च किया जा सकता है।
मुकेश अंबानी की कंपनी वॉयस ओवर एलटीई (VoLTE) टेक्‍नॉलजी वाले फीचर फोन पेश करेगी। इसका मकसद गांवों और बहुत छोटे शहरों के ग्राहकों को लुभाना है, जो मुख्य तौर पर कॉल करने के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं।
एक सूत्र ने बताया, 'जियो सभी सेगमेंट पर पकड़ बनाना चाहती है। उसे ग्रामीण इलाकों में बड़ा बाजार दिख रहा है।
इसलिए कंपनी ने VoLTE फीचर फोन लाने का मन बनाया है।' उनके मुताबिक, नए डिवाइस को पहली बार डेटा यूज करने वालों को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, '2जी फीचर फोन का पहले से भारत में बड़ा बाजार है।'
gizbot.com के अनुसार, कंपनी ने 5 सितंबर को अपनी सर्विस शुरू करने के बाद से अब तक 2.5 करोड़ यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है और उसने कम से कम समय में 10 करोड़ यूजर्स बनाने का लक्ष्य रखा है। यह टारगेट टेलिकॉम सेक्टर की अग्रणी कंपनी भारती एयरटेल के 26 करोड़ ग्राहकों का तकरीबन 38 फीसदी है।
ऐसे फीचर फोन की मैन्युफैक्चरिंग के लिए कंपनी डोमेस्टिक हैंडसेट कंपनी लावा इंटरनेशनल और चाइनीज ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स के साथ मिलकर काम कर रही है।

गूगल की आज से फोटो स्कैनिंग एप शुरू

                     Tech news

गूगल की आज से फोटो स्कैनिंग एप शुरू !!


सर्च इंजन कंपनी गूगल ने एक नया एप ‘गूगल फोटो स्कैन’ शुरू किया है जो लोगों को कागज पर छपी तस्वीर (वास्तविक फोटोग्राफ) को स्कैन कर उसे डिजिटल रूप में बदल सकते हैं।
गूगल ने एक बयान में बताया कि मुफ्त में उपलब्ध यह एप तस्वीर के किनोरों की पहचान कर उसे स्केल करती है और फिर उसे सीधा करते हुए एक स्टैंडर्ड रूम में तब्दील कर देती है। यह एप यदि असली तस्वीर उल्टी है तो उसे अपने आप सीधा कर देती है, यदि उसमें अधिक चमक है तो उसे भी कम करती है।
स्कैन की गई फोटो गूगल फोटो में सुरक्षित हो जाती हैं जहां उनका प्रबंधन, खोज और साझा किया जा सकता है। यह एप एंड्राइड और एपल के आईओएस दोनों पर बुधवार से उपलब्ध होगी। गूगल ने अपने ‘गूगल फोटोज’ एप में तस्वीरों मे सुधार करने वाले टूल भी डाले हैं जो एंड्राइड और आईओएस दोनों पर बुधवार से उपलब्ध होंगे।

सैमसंग दे रहा है 490 में मोबाइल, इस फोन पर 13,000 हजार की छूट!

सैमसंग दे रहा है 490 में मोबाइल, इस फोन पर 13,000 हजार की छूट!

त्योहारों के मौसम में हर कंपनी ग्राहकों को लुभावने ऑफर देकर अपनी मुनाफा बढ़ाने में लगी हैं. ऐसे में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने सैमसंग गैलेक्सी On5, On7 और On8 पर एक्सचेंज ऑफर शुरू किया है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 13,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी.
इन स्मार्टफोन पर मिलेगी छूट...
- सैमसंग गैलेक्सी On5: इस फोन पर 7,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. जिसके चलते इसे महज 490 रुपये में खरीदा जा सकता है.
- सैमसंग गैलेक्सी On7: इसकी वास्तविक कीमत 8,990 रुपये है. इस फोन पर 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके चलते ये फोन महज 990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
- सैमसंग गैलेक्सी On8: इस फोन की वास्तविक कीमत 15,900 रुपये है. इसपर 13,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. ऑफर के बाद इस फोन को 2,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.
गैलेक्सी ऑन7 के फीचर्स...
- इसमें 5.5 इंच का (1920×1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन का फुल एचडी डिस्प्ले है.
- इसमें 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है.
- इस फोन में 3 जीबी रैम है.
- इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- इस फोन में एलईडी फ्लैश और एफ/1.9 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
- फोन के होम बटन में फोन को अनलॉक करने के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर है.
- यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है.
- कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर हैं.

- इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है.

How to change the videos background using smartphone.

                         Tech videos

How to change the video backgrounds using smartphone.

Here is the link you can watch our video
How change the video background using smartphone with the help of kine master .


Ye ek bahut hi aasan tarika hai link pe jaa ke aap video ko dekh sakte hai aur sikh sakte hai ki video ka background kaise change hoga !

Here you click and watch how to change the background of videos.

I hope aapko ye video acha lagega !

यह है दुनिया का सबसे तेज ऑटोफोकस वाला कैमरा !

यह है दुनिया का सबसे तेज ऑटोफोकस वाला कैमरा !!!


यदि आपको भी फोटो क्लिक करने का शौक है तो आपको बता दें कि इसमें सबसे बड़ा रोल कैमरा का ही होता है। फोटोस आपकी ज़िंदगी के उन खूबसूरत पलों को बयान करती है जिन्हें आपने अपने फेंड्स और करीबियों के साथ बिताए होते है। अगर आप भी फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन कैमरे की तलाश में है तो सोनी का मिररलैस्स कैमरा अल्फा A6300 आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का सब से तेज़ आटोफोकस कैमरा है। कंपनी का कहना है कि यह कैमरा 0.05 सेकिंड में आटोफोक्स करने में समर्थ है। इस कैमरे में 24.2 MP सीमास सैंसर है जो ब्यांस एक्स इमेज प्रोसेसिंग के साथ मिलकर बेहतरीन क्वालिटी की तस्वीर क्लिक करता है। यह कैमरा के रेजोल्यूशन की वीडियो बनाने में भी समर्थ है। इस कैमरा की कीमत करीब 70,000 रुपए है।

500-1000 नोट बंदीः अब आम लोगों के रेस्क्यू के लिए सामने आया Google, यहां पाएं ATM का पता

            Latest tech news

500-1000 नोट बंदीः अब आम लोगों के रेस्क्यू के लिए सामने आया Google, यहां पाएं ATM का पता !!


पिछले कुछ दिनों से सरकार के नोट बंदी के फैसले के बाद लोगों को कैश के लिए एटीएम और बैंक की लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है. इसके बाद भी कई लोगों को पैसे नहीं मिल पा रहे. ज्यादातर एटीएम बिना कैश के हैं और अगर एटीएम में कैश है भी तो उस पर लंबी कतारे लगी हुई हैं. वहीं सरकार के ऐलान के मुताबित एक व्यक्ति 4500 रुपये कैश ही एक्सचेंज कर सकता है.

लोगों को आ रही इस परेशानी को कम करने के लिए सर्च इंजन गूगल ने लोगों के लिए नई पहल शुरु की है. जिससे आप गूगल के जरिए पास के वर्किंग एटीम को लेकर सर्च कर सकते हैं.

जैसे ही आप गूगल खोलते हैं यहां आपको 'Find ATM near you'का ऑप्शन नजर आएगा. जिस पर क्लिक करके आप गूगल मैप के जरिए उसकी लोकेशन और पता पा सकते हैं.

इलके अलावा कई ऐसी वेबसाइट भी हैं जो आपको कैश वाले वर्किंग एटीएम का पता बताएंगी. इसमें से एक है CashnoCash. क्विकर और नैसकॉम ने हाल ही में CashNoCash.com वेबसाइट लॉन्च की है. जो यूजर्स को आस-पास के बैंक, एटीएम डाकघर की जानकारी देता है. इस वोबसाइट के जरिए आप एटीएम की रियल टाइम स्थिति जान सकते हैं.

atmsearch.in इस वेबसाइट पर जाकर आप अपनी लोकेशन डालें इसके बाद ये आपको बैंक का पता , नाम, लैंडमार्क की जानकारी देता है साथ ही आप एटीएम की जानकारी भी इस वेबसाइट के जरिए पा सकते हैं.

CMS ATM Finder: इस वेबसाइट पर आपको अपने राज्य और शहर की जानकारी देनी होगी जिसकी मदद से ये वेबसाइट आपके आस-पास के इलाके में कैश वाले एटीएम की रियल टाइम जानकारी देगा.

अगले साल आ सकता है iphone 8,जानें क्या नए फीचर्स !

अगले साल आ सकता है iphone 8,जानें क्या नए फीचर्स !!


आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस बाजार में है और बारी है अब iphone 8 की। इस बार कंपनी कुछ नया लाएगी। इस बार आईफोन 7 में ऐसा कुछ भी नहीं था जो दूसरे स्मार्टफोन्स में नहीं है। पिछले कुछ सालों से आईफोन लॉन्च होने से पहले लोगों को इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताते हैं। खास बात यह है कि उनके बताए गए फीचर्स ज्यादातर सही ही होते हैं।
ऐपल ने आईफोन को पूरी तरह बदलने की तैयारी कर ली है। आपको पता होगा कि पिछले दो सालों से कमोबेश एक तरह के ही आईफोन आ रहा हैं,लेकिन उन्होंने कहा है कि 2017 में आईफोन के दो नहीं अब तीन मॉडल आएंगे।
पहले में OLED डिस्प्ले होगा और दूसरे में 4.7 इंच की टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले लगी होगी जबकि तीसरा 5.5 इंच का होगा जिसमें डुअल कैमरा भी होगा।
एक खबर यह भी है कि अगले आईफोन की स्क्रीन के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। मौजूदा स्मार्टफोन्स और आईफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर या तो पीछे या होम बटन में दिए जाते हैं।



अगर ऐसा हुआ तो अगले आईफोन में होम बटन में नहीं बल्कि इसके ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।

For game lovers....

बिना इंटरनेट एंड्रायड फोन पर खेलें ये 5 ऑनलाइन गेम्स !!


नई दिल्ली। आज के समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग, मैसेजिंग और इंटरनेट के लिए ही किया जाता है। कुछ लोग फोन का इस्तेमाल गेम खेलने के लिए भी करते हैं। वहीं, कुछ लोगों को लगता है कि शानदार गेम सिर्फ ऑनलाइन ही खेले जा सकते हैं। तो ऐसा नहीं है। आप बिना इंटरनेट के भी एंड्रायड फोन पर बेहतरीन गेम खेल सकते हैं। हम आपको ऐसे 5 गेम के बारे में बताएंगे जिन्हें एक बार डाउनलोड कर बिना इंटरनेट के भी चलाया जा सकता है।
1. Badland game

इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह गेम सिंगल और मल्टीप्लेयर मोड पर खेला जा सकता है। गेम खेलते समय आने वाली साउंड गेम को और भी रोचक बनाती है। इस गेम को यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
2. Fading light

इस गेम में आपको लाइट फेड होने से पहले प्लेटफॉर्म बदलना होता है। गेम के दौरान आपको फेड लाइट को भी रिचार्ज करना होगा और रिचार्ज करने के लिए लाइट क्रिसिटल इकट्ठे करने होंगे। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.1 या उससे ज्यादा के वर्जन पर डाउनलोड किया जा सकता है।
3. Eternity warriors 4

ये गेम खासतौर से उन लोगों के लिए हैं जिन्हें फाइट वाले गेम पसंद हैं। इस गेम में शानदार ग्राफिक्स और साउंड का इस्तेमाल किया गया है। इस गेम में हर लेवल पर मुश्किलें बढ़ती हैं। यह भी गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है।
4. Unkilled

अगर आपको जॉम्बी पर आधारित मूवी पसंद है तो ये गेम आपको काफी पसंद आएगा। इसमें जॉम्बी नाम का कैरेक्टर दिया गया है जो मरता ही नहीं है। इसी जॉम्बी से आपको फाइट करनी होगी। इसे भी गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
5. Star wars: Uprising

क्या आपने स्टार वार्स मूवी देखी है? अगर हां, तो आप इस गेम को आसानी से खेल सकते हैं। इसे स्टार वार्स की तरह ही बनाया गया है। इसमें दुश्मन आपकी गैलेक्सी पर हमला कर देता है तब आपको उसे बचाना है। इसे भी फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

पावर बैंक खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, जानिए बेस्ट बैटरी पैक के बारे में !!

                     Tips & Tricks

पावर बैंक खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, जानिए बेस्ट बैटरी पैक के बारे में !



स्मार्टफोन की बैटरी इसकी बड़ी समस्या है, चाहे कोई भी स्मार्टफोन हो अगर आप लगातार यूज करें तो एक दिन भर भी मुश्किल से चलेंगे. हर जगह आपको पावर सॉकेट तो मिलेंगे नहीं. इसलिए पावर बैंक अब लोगों के लिए बेहद जरूरी हो गया है. इसे फुल चार्ज करके आप अपने मोबाइल या टैबलेट को दो या तीन बार चार्ज कर सकते हैं.
बाजार में और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर हजारों पावर बैंक्स उपलब्ध हैं. लेकिन इनमें से ज्यादातर या तो आपके स्मार्टफोन खराब करते हैं या खुद ही खराब हो जाते हैं. ऐसे में जब आप पावर खरीदने जाएं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें.
हम आपको कुछ बेहतरीन पावर बैंक्स के बारे में भी बताएंगे जिन्हें लेने के बाद आपको पछताना नहीं पड़ेगा.
साइज - सबसे पहले यह तय कर लें कि आप पावर बैंक को यूज कैसे करना चाहते हैं . अगर घर या दफ्तर में रखकर यूज करना चाहते हैं तो आप बड़े साइज का ले सकते हैं. लेकिन अगर आपको जेब में रखना है या इधर उधर लेकर घूमना है तो आपको छोटा और हल्का पावर बैंक लेना होगा.
बैटरी पावर - बाजार में 1,000mAh से लेकर 20,000mAh के पावर बैंक मौजूद हैं. आप पहले यह चेक कर लें कि आपकी स्मार्टफोन की बैटरी कितने mAh की है. आमतौर पर स्मार्टफोन्स की बैटरियां 2,000mAh से 4,000 mAh की होती हैं. अगर आपके पास 3,000 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन है तो आप 10,000mAh से कम वाला पावर बैंक न लें. 10,000mAh से ज्यादा वाले पावर बैंक के जरिए आप इसे 2 बार से ज्यादा अपने मोबाइल को फुल चार्ज कर सकते हैं.
ब्रांड - पावर बैंक सीधे तौर पर आपके स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए किसी अच्छी कंपनी का ही पावर बैंक खरीदें. यह सुनिश्चित कर लें उसमें लगी बैटरी अच्छी क्वॉलिटी की है.
सेफ्टी प्रोटेक्शन्स - बैटरी फटने की खबर होगी ही, इसलिए पावर बैंक लेने से पहले उसमें दिए गए सर्टिफिकेशन जरूर देख लें. इममें टेंप्रेचर प्रोटेक्शन, शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन, रीसेट प्रोटेक्शन, इनपुट ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन, ऐडेप्टर प्रोटेक्शन, रिवर्स डायरेक्ट प्रोटेक्शन और आउटपुट ओवर हीट प्रोटेक्शन शामिल हैं.
फास्ट चार्जिंग ऑप्शन- अब पावर बैंक में क्विक चार्ज सपोर्ट भी दिया जा रहा है. हालांकि यह महंगे होते हैं, लेकिन अगर आपको स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी चार्ज करनी है तो क्विक चार्ज सपोर्ट वाला ही पावर बैंक खरीदें.
मल्टिपल कनेक्टर - एक बार में एक से ज्यादा डिवाइस चार्ज करना चाहते हैं तो दो यूएसबी कनेक्टर वाला पावर बैंक खरीदें. ज्यादातर पावर बैंक में सिर्फ एक यूएसबी कनेक्टर दिए जाते हैं.
ये हैं कुछ बेहतरीन पावर बैंक.
छोटा और पावरफुल - Asus Zenpower में 10,050 mAh की बैटरी लगी है और यह क्रेडिट कार्ड के साइज का है. यह आम पावरबैंक के मुकाबले तेजी से बैटरी चार्ज करता है और इसमें 11 तरह के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसकी कीमत लगभग 1,400 रुपये है.
दमदार पावरबैंक - शाओमी ने हाल ही में 20,000mAh का पावर बैंक लॉन्च किया है जिससे आप 4 से 5 बार अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं. इसकी कीमत 2,199 रुपये है.
फास्ट चार्जिंग पावरबैंक - Aukery Quick Charge 2.0 पावर बैंक के जरिए आप स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज कर सकते हैं. इसमें क्वॉल्कॉम क्विक चार्ज फीचर दिया गया है और इसकी बैटरी पावर 10,400mAh की है. इसकी कीमत लगभग 4,500 रुपये है. हालांकि शाओमी ने भी 10,000 का Mi Pro फास्ट चार्जिंग वाला पावरबैंक लाया है जिसकी कीमत 2,000 रुपये है. लेकिन अभी उपलब्ध नहीं है.
सस्ता और अच्छा पावर बैंक - Ambrane का 13,000mAh का पावरबैंक भारत में काफी पॉपुलर है और ई-कॉमर्स पर यह बेस्ट सेलिंग है. इसकी कीमत लगभग 900 रुपये है.

सावधान! सेंकड हैंड स्मार्टफोन लेनें जा रहे है तो रुकिए...

                    Tips & Tricks

सावधान! सेंकड हैंड स्मार्टफोन लेनें जा रहे है तो रुकिए...



अक्सर देखा गया है कि कई लोग मंहगें स्मार्टफोन्स का शौक तो रखते है लेकिन उनकी कीमत जेब पर भारी पड़ जाती है। ऐसे में यूजर्स सेंकंड हैंड स्मार्टफोन्स लेना पसंद करते है। लेकिन क्या आप सोच सकते है बिना इन बातों को ध्यान में रखते हुए ये फोन भी आपको चूना लगा सकता है।
जी हां ऐसे में जरुरी हो जाता है कि सेकंड हैंड स्मार्टफोन को खऱीदते समय विशेषकर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए। तो आइए जानते है सेंकड हैंड स्मार्टफोन खऱीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान।
20 प्रतिशत से बढ़कर 11,592 तक हुए साइबर अपराध के दर्ज मामले
हार्डवेयर चेक करें
स्मार्टफोन को जरुर से जांच ले। फोन का हार्डवेयर चेक करना बेहद जरुरी है। फोन का हार्डवेयर चैक करनें के लिए लैपटॉप और एक यूएसबी केबल ले। लैपटॉप को स्मार्टफोन से कनेक्ट करें और देखें कि वह ठीक से चार्ज हो रहा है या नहीं। और यह भी देखें कि डेटा ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत तो नहीं हो रही। अपना सिम कार्ड डालकर देखें कि नेटवर्क कैच कर रहा है या नहीं। वेब सर्फिंग करें, कुछ ऐप डाउनलोड करें, फोटो खींचकर कैमरा भी टेस्ट कर लें। हर तरह से दुरुसत होन पर ही खरीदें।
कहीं चोरी का तो नहीं है फोन-
जरुरी नहीं कि हर सेंकड हैंड फोन बेचनें वाला यूजर उसी का मालिक हो। सेकंड हैंड फोन बेचने वाले अक्सर आपको चोरी का फोन भी बेच सकते है। अगर आप किसी ऐसी स्थिति में हो तो अपनी समस्या को दूर करनें के लिए उससे उस स्मार्टफोन का बॉक्स देनें को भी कहें। अगर बॉक्स नहीं हो तो डायल कर फोन का IMEI नंबर चेक करें। इसके बाद इस नंबर को IMEIdetective.com जैसे वेबसाइट्स पर चेक करें। अगर डिवाइस चोरी का हुआ और उसके मालिक ने उसका नंबर ट्रैकिंग के लिए डाला हुआ तो आप चोरी का फोन खरीदने से बच जाएंगे।
जरूर देखें रैम और प्रोसेसर
स्मार्टफोन में जो चीज काम की होती है यूजर्स के लिए वह है स्मार्टफोन की रैम। अब तो 10,000 रुपए से नीचे के स्मार्टफोन्स में भी 2जीबी की रैम दी जा रही है। इसलिए ये आवश्यक है जो स्मार्टफोन आपके द्दारा खरीदा जा रहा है उसकी रैम अवश्य जांच लें। फोन का प्रोसेसर भी अवश्य जांच ले। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन चिप वाला सेकंड हैंड स्मार्टफोन ढूंढें, वह लंबा चलेगा। इंटेल पावर्ड स्मार्टफोन्स भी अच्छे रहेंगे, लेकिन बैटरी के मामले में दिक्कत हो सकती है।
इन शानदार फीचर्स के साथ 2017 में पेश हो सकता है आईफोन-8
फोन वॉरंटी में हो तो अच्छा रहेगा
कई बार खरीदार अपने फोन को हैंडसेट खरीदने के तुरंत बाद अपग्रेड कर लेते हैं। कई बार तो कुछ ही महीनों में अपग्रेड कर लेते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि उन हैंडसेट्स पर ऑफिशल वॉरंटी अभी भी लागू हो सकती है। इससे आपको बहुत फायदा होगा। इसलिए ऐसे बेचने वालों को ढूंढें जो थोड़ी-बहुत ही सही, वॉरंटी के साथ फोन बेच रहे हों। थर्ड पार्टी वॉरंटी वाले फोन पर भी नजर रखें, इससे कुछ तो डैमेज प्रोटेक्शन मिलेगी ही। कुछ भी न मिलने से तो यह बेहतर है।
फोन वॉरंटी में हो तो अच्छा रहेगा
कई बार खरीदार अपने फोन को हैंडसेट खरीदने के तुरंत बाद अपग्रेड कर लेते हैं। कई बार तो कुछ ही महीनों में अपग्रेड कर लिया जाता हैं। इसका मतलब यह हुआ कि उन हैं डसेट्स पर ऑफिशल वॉरंटी अभी भी लागू हो सकती है। इससे आपको बहुत फायदा होगा। इसलिए हमेशा ऐसे यूजर्स से ही फोन खऱीदे जो वॉरंटी के साथ फोन बेच रहे हों। थर्ड पार्टी वॉरंटी वाले फोन पर भी नजर रखें, इससे कुछ तो डैमेज प्रोटेक्शन मिलेगी ही। कुछ भी न मिलने से तो यह बेहतर है।
सिक्यॉर तरीके से पेमेंट करें
अगर आप ऑनलाइन फोन खरीद रहे हैं तो पेमेंट हमेशा सिक्यॉर चैनल से ही करें। इससे आपको फोन लौटाने पर पैसा आसानी से वापस मिल जाएगा।

Jio का दमदार ऑफर, 500 रुपये मेेें 600 जीबी डाटा

Jio another offer:-

Jio का दमदार ऑफर, 500 रुपये मेेें 600 जीबी डाटा.


Jio का दमदार ऑफर, 500 रुपये मेेें 600 जीबी डाटा , 4जी नेटवर्क का शानदार अनुभव कराने के बाद रिलायंस जियो एक और सौगात ला रहा है। कंपनी जल्द ही नई ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने वाली है जो 1Gbps की दमदार स्पीड देगी। एक और बड़ी बात यह है कि इसमें महज 500 रुपए में 600 जीबी फ्री इंटरनेट दिया जाएगा।
खबरों की मानें तो भारत में कई जगह केबल का काम किया जा चुका है। इसके साथ ही मुंबई के कई हिस्सों में इसकी पायलट सर्विस दी जाएगी। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी है कि आखिर कब तक ब्रॉडबैंड सर्विस को कंपनी लोगों के लिए लॉन्च करेगी।
कंपनी ने अपनी इस सर्विस को Jio GigaFiber नाम दिया है। हाई-स्पीड ऑप्टिकल फाइबर के जरिए लोगों तक यह सेवा पहुंचाई जाएगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉडबैंड प्लान्स की कीमत यूजर्स के बजट को ध्यान में रखकर ही तय की गई है। यही नहीं, जियो अपना सेटअप बॉक्स भी लॉन्च कर सकती है, जो गूगल क्रोमकास्ट और ऐपल टीवी की तर्ज पर काम करेगा। JioTv के मौजूदा टीवी प्लान्स में लगभग 360 चैनल शामिल हैं।

नोकिया का पहला एंड्राइड फ़ोन Nokia D1C अगली साल !!

Nokia come back with android.

नोकिया का पहला एंड्राइड फ़ोन Nokia D1C अगली साल ...!!


नई दिल्ली। इस बात की जानकारी आपको होगी अगले साल नोकिया अपना पहला एंड्रॉयड फोन लॉन्च करेगी। इस बार न तो माइक्रोसॉफ्ट होगा, न ही लूमिया और न ही विंडोज का फ्लॉप स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम। अगले स्मार्टफोन का नाम कथित तौर पर D1C है,जिसकी फोटोज कुछ दिनों पहले लीक हुई थीं। लेकिन यह संशय था कि यह टैबलेट होगा या फिर स्मार्टफोन। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यह टैबलेट नहीं बल्कि स्मार्टफोन होगा। इसकी एक नई फोटो भी लीक हुई है जिससे लगता है कि कंपनी कुछ नया करने की तैयारी में है।आपको जानकारी दें कि चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर इसका डिजाइन लीक हुआ है और अंदरखाने से जानकारी मिली है कि यह तीन कलर वैरिएंट- गोल्ड, व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध होगा। फिंगरप्रिंट स्कैनर इसके होम बटन में ही होने की खबर है।