Sunday 20 November 2016

अगले साल आ सकता है iphone 8,जानें क्या नए फीचर्स !

अगले साल आ सकता है iphone 8,जानें क्या नए फीचर्स !!


आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस बाजार में है और बारी है अब iphone 8 की। इस बार कंपनी कुछ नया लाएगी। इस बार आईफोन 7 में ऐसा कुछ भी नहीं था जो दूसरे स्मार्टफोन्स में नहीं है। पिछले कुछ सालों से आईफोन लॉन्च होने से पहले लोगों को इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताते हैं। खास बात यह है कि उनके बताए गए फीचर्स ज्यादातर सही ही होते हैं।
ऐपल ने आईफोन को पूरी तरह बदलने की तैयारी कर ली है। आपको पता होगा कि पिछले दो सालों से कमोबेश एक तरह के ही आईफोन आ रहा हैं,लेकिन उन्होंने कहा है कि 2017 में आईफोन के दो नहीं अब तीन मॉडल आएंगे।
पहले में OLED डिस्प्ले होगा और दूसरे में 4.7 इंच की टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले लगी होगी जबकि तीसरा 5.5 इंच का होगा जिसमें डुअल कैमरा भी होगा।
एक खबर यह भी है कि अगले आईफोन की स्क्रीन के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। मौजूदा स्मार्टफोन्स और आईफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर या तो पीछे या होम बटन में दिए जाते हैं।



अगर ऐसा हुआ तो अगले आईफोन में होम बटन में नहीं बल्कि इसके ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Thank you.