Sunday 20 November 2016

गूगल की आज से फोटो स्कैनिंग एप शुरू

                     Tech news

गूगल की आज से फोटो स्कैनिंग एप शुरू !!


सर्च इंजन कंपनी गूगल ने एक नया एप ‘गूगल फोटो स्कैन’ शुरू किया है जो लोगों को कागज पर छपी तस्वीर (वास्तविक फोटोग्राफ) को स्कैन कर उसे डिजिटल रूप में बदल सकते हैं।
गूगल ने एक बयान में बताया कि मुफ्त में उपलब्ध यह एप तस्वीर के किनोरों की पहचान कर उसे स्केल करती है और फिर उसे सीधा करते हुए एक स्टैंडर्ड रूम में तब्दील कर देती है। यह एप यदि असली तस्वीर उल्टी है तो उसे अपने आप सीधा कर देती है, यदि उसमें अधिक चमक है तो उसे भी कम करती है।
स्कैन की गई फोटो गूगल फोटो में सुरक्षित हो जाती हैं जहां उनका प्रबंधन, खोज और साझा किया जा सकता है। यह एप एंड्राइड और एपल के आईओएस दोनों पर बुधवार से उपलब्ध होगी। गूगल ने अपने ‘गूगल फोटोज’ एप में तस्वीरों मे सुधार करने वाले टूल भी डाले हैं जो एंड्राइड और आईओएस दोनों पर बुधवार से उपलब्ध होंगे।

No comments:

Post a Comment

Thank you.