Thursday 24 November 2016

वीडियो कॉलिंग के बाद व्हाट्सऐप का नया फीचर आपको कर देगा रोमांचित !!😲😲

वीडियो कॉलिंग के बाद व्हाट्सऐप का नया फीचर आपको कर देगा रोमांचित


नई दिल्‍ली।इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने हाल ही में वीडियो कॉलिंग फीचर की शुरुआत की है और अब जल्द ही आपके पास एक नया अपडेट पहुंचने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप का नया फीचर वीडियो स्ट्रीमिंग जुुड़ने वाला है। इसके तहत व्हाट्सऐप पर शेयर किए गए वीडियोज डाउनलोड होने से पहले ही दूसरा यूजर देख सकेगा।


व्हाट्सऐप का नया फीचर वीडियो स्ट्रीमिंग कसा बीटा वर्जन होगा लॉन्‍च |

फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में है जो सिर्फ एंड्रॉयड के लिए ही है। इससे पहले तक किसी भी वीडियो को रिसीवर तब ही देख सकता था जबतक वो पूरी तरह डाउनलोड न हो जाए। लेकिन अब डाउनलोड बटन की जगह एक प्ले बटन मिलेगा।

यू ट्यूब में भी करेगा नोटिस

ऐसा ही फीचर्स आपने यूट्यूब में भी नोटिस किया होगा। क्योंकि यहां भी उतने वीडियो देख सकते हैं जो आपने पहले से प्ले किया है। यानी जबतक वीडियो डाउनलोड होगा आप थोड़े से डाउनलोडेड वीडियो देख सकेंगे। फिलहाल तो इस फीचर की टेस्टिंग बतौर बीटा वर्जन की जा रही है। लेकिन आने वाले दिनों में इसे सभी के लिए शुरू किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Thank you.