Monday 21 November 2016

अगर आप भी यूज करते हैं ऐसे Password तो तुरंत कर दें चेंज

अगर आप भी यूज करते हैं ऐसे Password तो तुरंत कर दें चेंज !!🚫🚫☠☠☠



Thehook desk : अगर आपका पासवर्ड भी 123456, password, welcome, dragon, login, 12345678 है तो इसे तुरंत चेंज कर लीजिए।

पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी स्प्लैशडाटा (SplashData) ने पिछले साल के लीक हुए मोस्ट पॉपुलर पासवर्ड की लिस्ट जारी की है। इनमें 123456 पासवर्ड टॉप पर है। इनमें 123456, 12345678, monkey, dragon, starwars और princess जैसे कॉमन पासवर्ड लिस्ट में टॉप 25 में शामिल हैं। ये वे पासवर्ड हैं जो पिछले साल आसानी से लीक कर लिए गए। इन लीक हुए पासवर्ड को एनालाइज करने के बाद कंपनी ने यह रिपोर्ट जारी की है।

कंपनी ने कहा है कि अगर आप एक सिक्योर पासवर्ड रखना चाहते हैं तो इस लिस्ट में शामिल पासवर्ड का यूज न करें। स्पलेश डाटा (SplashData) ने आठ डिजिट और इससे बड़े पासवर्ड यूज करने को कहा है। साथ ही पासवर्ड में डिफरेंट कैरेक्टर जैसे लेटर्स, नंबर्स और सिम्बॉल का उपयोग करने की सलाह दी है। वेबसाइट्स पर अलग-अलग पासवर्ड रखने की भी बात कही है।

No comments:

Post a Comment

Thank you.