Monday 28 November 2016

ऐसे बिना इंटरनेट के भी मोबाइल पर खोल सकेंगे कोई भी वेबसाइट ।

ऐसे बिना इंटरनेट के भी मोबाइल पर खोल सकेंगे कोई भी वेबसाइट !!


नई दिल्ली (28 नवंबर):दुनिया में तकनीकी क्रांति इस समय चरम पर है। रिलायंस ने जियो 4जी लॉन्च करने के बाद देश में इंटरनेट जगत में नई मिसाल कायम की है। लेकिन जिन लोगों के पास 4जी फोन नहीं है, वह इसका प्रयोग नहीं कर सकते। ऐसे में न्यूज 24 आपको बताएगा कि किस तरह से बिना इंटरनेट के भी आप अपने मोबाइल में कोई भी वेबसाइट खोल सकते हैं।

आप बिना इंटरनेट के भी ब्राउज कर सकते हैं। ये एक एंड्रायड एप द्वारा संभव है। इस एप के जरिए आप वेब पेज (जिसे आप पढऩा चाहते हैं) को डाउनलोड कर सकते हैं और उसे पूरे दिन पढ़े सकते हैं, चाहें आपके पास इंटरनेट कनेक्शन हो या न हो। इसके साथ ही आप इंटरनेट ब्राउजिंग भी कर सकते हैं। तो चलिए आपको इसका तरीका बता देते हैं।

ऐसे करें बिना इंटरनेट के ब्राउजिंग...

- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रायड स्मार्टफोन पर offline browser एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है।
- एप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें। आपके सामने एक स्क्रीन दिखाई देगी। इसमें आपको + आईकन पर क्लिक करना है।

- अगले पेज पर आपको वो लिंक डालना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक कर दें।

- इसके बाद आपको कुछ देर इंतजार करना होगा जब तक ब्राउजर उस लिंक को डाउनलोड न करें।

- डाउनलोड होने के बाद आप इन लिंक्स को बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी ओपन कर सकते हैं।

- बस इसके बाद आपने जो भी वेब पेज सेव किए हैं उन्हें ब्राउज कर पाएंगे और डाउनलोड किए गए लिंक भी ओपन कर पाएंगे।

1 comment:

Thank you.